16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के पूर्व विधायक के SON की गुंडागर्दी, छात्र को बीच रास्ते पीटा, POLICE ने समझौता करा दिया!

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बीटेक छात्र की घेरकर की थी पिटाई

2 min read
Google source verification
BJP

BJP

जबलपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार को सांसद बंगले के सामने बीटेक छात्र से मारपीट करने के आरोपी पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बेटे और उसके दो साथियों को गुरुवार देर रात पुलिस ने छोड़ दिया। सरेराह मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष को देर रात तक थाने में बैठा कर रखा। आखिरकार समझौते वाला समाधान करा लिया। इतना ही नहीं पूर्व विधायक पुत्र की बिना नम्बर कार को भी छोड़ दिया। बिना नम्बर की कार के मामले में भी पुलिस ने मोटर वीकल एक्ट के तहत चालान भी नहीं किया। पुलिस के अनुसार सभी को छोड़ दिया गया। गुरुवार शाम 5.30 बजे हुई मारपीट और एक कार की जब्ती के मामले में सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज रात 12 बजे तक सिविल लाइंस थाने में बैठे रहे।

पूर्व विधायक के बेटे के मामले में पुलिस ने किया समझौते का समाधान, बिना नम्बर की कार भी छोड़ी

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 12 बजे पीडि़त बीटेक छात्र सैनिक सोसायटी निवासी सत्यम पांडे और दशमेश द्वार निवासी सुमित भगवानी के बीच समझौता कराया गया। बताया गया कि दूसरे पक्ष से सुमित भगवानी का मुलाहिजा पुलिस ने कराया था।

ये था पूरा मामला
बीटेक छात्र सत्यम और पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बेटे समर सिंह के बीच गुरुवार को मोबाइल पर कुछ कहासुनी हुई थी। आरोप है कि इसके बाद समर सिंह बिना नम्बर की कार से अपने दो दोस्तों सुमित भगवानी व जतिन के साथ पहुंचा। सांसद आवास के सामने उसने सत्यम के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। आसपास के लोगों ने सुमित भगवानी को पकड़ लिया। जबकि समर और जतिन भाग निकले थे। पूर्व विधायक के बेटे के मामले की जानकारी होते ही सीएसपी सिविल लाइंस थाने पहुंच और समझौते तक वहां डटे रहे।

मारपीट के प्रकरण में दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से समझौता कर लिया। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया।
- शफीक खान, टीआई सिविल लाइंस