9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख रुपए के लिए भाजपा नेत्री की हत्या कर नदी में बहाया था शव

आखिरकार भाजपा नेत्री की हत्या का सच सामने आ ही गया, सना की मां का कहना है कि उसने अमित को 50 लाख रुपए दिए थे।

2 min read
Google source verification
50 लाख रुपए के लिए भाजपा नेत्री की हत्या कर नदी में बहाया था शव

50 लाख रुपए के लिए भाजपा नेत्री की हत्या कर नदी में बहाया था शव

भाजपा नेत्री की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, ये तो कन्फर्म हो गया था कि पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या की गई है, लेकिन अब यह भी सामने आ गया है कि जब सना ने 50 लाख रुपए और सोने की चेन अमित से वापस मांगे तो उसने सना को ही मौत को घाट उतार दिया।

महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री सना खान हत्या मामले में पुलिस की जांच अब भी अधूरी है। मुख्य आरोपी अमित साहू को हिरासत में लिया गया है, पर शव की बरामदगी नहीं हो पाई है। शनिवार को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम हिरन नदी से लेकर नर्मदा तक तलाशी अभियान में जुटी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

नागपुर में भाजपा की राजनीति में सना उर्फ हिना खान पहचाना नाम था। भाजयुमो से उसने राजनीति की शुरुआत की और अल्पसंख्यक मोर्चे की महामंत्री तक पहुंची। दस साल में उसने सत्ता तक अपनी पहुंच बनाई। पहले पति से अनबन और रिश्ता टूटने के बाद जबलपुर के अमित साहू उर्फ पप्पू से नया रिश्ता बनाना उसे भारी पड़ गया। शादी करने के महज चार महीने बाद ही 2 अगस्त को उसकी हत्या कर दी गई। सना की मां मेहरुनिशा की मानें तो पूरा घटनाक्रम पैसों को लेकर है। सना ने अमित के कहने पर होटल संचालन के लिए 50 लाख रुपए दिए थे, लेकिन जब पैसों के बारे में पूछताछ की तो अमित विवाद पर उतर आया। सना 2 अगस्त को जबलपुर आई और अमित के घर पर फिर रुपए और गिफ्ट की गई दो लाख रुपए की सोने की चेन के बारे में पूछा। सना पैसे वापस मांगने लगी तो उसने हत्या कर शव को हिरन नदी में बहा दिया।

मां है कांग्रेस पदाधिकारी, किया था शादी से इनकार

सना की मां मेहरुनिशा नागपुर जिला कांग्रेेस कमेटी की पदाधिकारी है। वहीं, पिता व्यवसायी हैं। मेहरुनिशा ने बताया कि जनवरी 2023 में अमित उनके घर आया था और सना से शादी की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। बाद में उसने सना को झांसे में लेकर 24 अप्रेल 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली। पहले पति से सना को एक बेटा अल्तमस है। अमित जबलपुर के बेलखाड़ू के झगरा गांव का रहने वाला है।