26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष में ठनी, सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

नेताओं का सोशल मीडिया वॉर, पार्टी खेमों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप-प्रत्यारोप, पहले भी हो चुकी है तकरार  

less than 1 minute read
Google source verification
bjp.png

bjp leaders fight

जबलपुर। चाल चरित्र और चेहरा व संगठन संस्कार की बात करने वाली भाजपा में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व मंत्री व हारे हुए एक विधायक ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जंग चल रही है। जिसका अन्य लोग भी जमकर मचा ले रहे हैं। हालांकि मामला संगठन तक पहुंच गया है। जिस पर शहर के नेताओं में खेमेबाजी को लेकर जमकर फटकार लगाई गई है। किंतु संगठन की चेतावनी के बावजूद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग खत्म होने के बजाय और बढ़ती ही जा रही है।

विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के पदाधिकारियों व पूर्व विधायकों के बीच शुरू हुआ टकराव थम नहीं रहा है। शिकवे-शिकायत व असंतुष्टि का दौर लम्बे समय से जारी है। पिछले दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर टकराव खुलकर सामने आ गया है। पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने पार्टी के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर को लेकर सवाल उठाया कि उनके अध्यक्ष रहते पार्टी नगर की तीन विधानसभा हार गई।

इसके बाद कांग्रेस से भाजपा में आए पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राममूर्ति मिश्रा ने बब्बू को नसीहत दी कि संगठन को लांछित करने की नीति छोडकऱ सही दिशा में काम करें। इसे लेकर दोनों नेताओं व उनके समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गया। सूत्र बताते हैं कि नगर अध्यक्ष के विरोध में पार्टी के तीन पूर्व विधायकों व संगठन के एक और वरिष्ठ सदस्य के बीच ठन गई है। जिसको लेकर दोनों ओर के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर वाक युद्ध चल रहा है।

मामले की पूरी जानकारी संगठन मंत्री व प्रदेश संगठन को है। वे ही इस सम्बंध में आवश्यक निर्णय लेंगे।
- जीएस ठाकुर, नगर अध्यक्ष भाजपा