12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा सांसद रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए, शनिवार को विधायकों, अधिकारियों के साथ ली बैठक

ट्विटर पर दी जानकारी, बैठक में शामिल विधायकों, अधिकारियों में दहशत का माहौल  

2 min read
Google source verification
bjp mp rakesh singh corona positive

bjp mp rakesh singh corona positive

जबलपुर। शनिवार को सांसद राकेश सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय में शहर विकास और कोरोना रोकथाम को लेकर सभी विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, वहीं रविवार सुबह उन्होंने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना ट्विटर पर दे दी। जिसके बाद बैठक से जुड़े सभी विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है। सभी को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।

बैठक में कहीं ये बात
कोरोना की रोकथाम के लिए और अधिक कड़ाई की जाना चाहिए। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण के बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराया जाए। जबलपुर में प्रौद्योगिकी केंद्र (टेक्नोलॉजी सेंटर) और क्रिकेट स्टेडियम की योजना को भी गति दी जाए। ये निर्देश सांसद राकेश सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में दिए। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और अन्य प्रस्तावों की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, सिंचाई, स्मार्ट सिटी, जेडीए आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों और दिशा के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।

बैठक में सांसद राकेश सिंह ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कहा कि जबलपुर में आईपीएल मैच के स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा सकता है। इसका प्रस्ताव कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों द्वारा जल्द बनाया जाए। स्टेडियम के बनने से जबलपुर को नई पहचान मिलेगी। यही नहीं रोजगार के नए अवसर भी बढेंग़े। टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए लगभग 20 एकड़ की भूमि की आवश्यकता है और रिछाई के पास इस भूमि को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर उस कार्य को गति दें। बैठक में केंद्रीय विद्यालय गढ़ा के संबंध में बताया गया कि इसके लिए ओरिया कटंगी बायपास के पास 5 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, संजय यादव, विनय सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, सदस्य विनय असाठी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफ ना आदि मौजूद थे।


जिले के हॉट स्पॉट पर मंथन
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्र यानी हॉट स्पॉट की जानकारी सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी गई। शनिवार को सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। सांसद सिंह ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सुधार किया जाए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खजरी खिरिया, बरेला बाइपास के पास, सिहोरा थाने के पास, सगड़ा, दमोहनाका से करमेता, कटंगी बाइपास, नागराथ चौक, मेडिकल से तिलवारा को हॉटस्पॉट माना जाए। छोटे फु हारा तथा बड़े फुहारा के बीच ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई। बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, विनय सक्सेना, संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा आदि उपस्थित थे।