
BJP parshad
जबलपुर. शहर में कहने को तो महिला पार्षद हैं, लेकिन असल में इनके पीछे पति पार्षद बनकर काम संभाल रहे हैं। इनके हस्तक्षेप के चलते कई बार नगर निगम कर्मचारियों व हितग्राहियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया है। जहां एक पार्षद पति ने नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल करते प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में पार्षद पति ने आज सुबह-सुबह नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को जमकर पीट दिया। दोनों के बीच पिछले कई दिनों से साफ-सफाई को लेकर तू-तू-मैं-मैं चल रही थी। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने गोरखपुर पहुंचकर थाने का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे शहर में सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि आज सुबह- सुबह जोन क्रमांक 4 में तैनात प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बालकिशन जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में साफ-सफाई का जायजा लेने और अधीनस्थों को निर्देश देने पहुंचे थे। उसी दौरान वहां पार्षद पति जय चक्रवर्ती पहुंचा और असंतोष जाहिर करते हुए अभद्रता पर उतारु हो गया। देखते ही देखते जय ने प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को पीटना शुरु कर दिया और दोबारा वार्ड में दिखने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी केके दुबे, अनिल बारी, कर्मचारी नेता अमित मेहरा सहित सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बड़े नेता करने लगे हस्तक्षेप सूत्रों ने बताया कि मामले के तूल पकड़ते ही वरिष्ठ भाजपा नेता एक्टिव हो गए। वे इस कवायद में जुटे हैं कि पार्षद पति और कर्मचारी के बीच समझौता हो गए और बात एफआईआर तक न पहुंचे। लेकिन कर्मी भी एफआईआर की मांग पर अड़े हैं, उनका कहना है कि यदि पार्षद पति मुख्यालय आकर अपनी गलती स्वीकार करे और काफी मांग ले तो तो एफ आई आर न कराने की बात पर भी विचार हो सकता है।
Published on:
10 Apr 2024 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
