
BJP suspended minority morcha leader in Anjuman Islamia trust case MP
जबलपुर। अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड में मचे घमासान और कई दिनों से चल रही उठा-पटक के बीच अब राजनीति भी गरमा गई है। अंजुमन स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के सड़क पर उतरने के बाद अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष प्यारे साहब ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, अध्यक्ष प्यारे के विरुद्ध प्रेसवार्ता करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता सिराज खान को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सिराज अल्पसंख्यक मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष था।
सीएम तक शिकायत, जांच शुरू
अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के अध्यक्ष प्यारे की कार्यप्रणाली से कई कांग्रेस और भाजपा नेता खुश नहीं थे। कांग्रेस नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था। एक वीडियो वायरल होने और उसके बाद बोर्ड का विवाद मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया था। इसके बाद वक्फ बोर्ड भोपाल ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का फैसला किया है। जांच प्रभावित न होने इसलिए प्यारे के इस्तीफा दिए जाने की बात कही जा रही है।
सिराज को महंगी पड़ी ये धमकी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सिराज ने पार्टी से जुड़े अंजुमन इस्लामिया बोर्ड अध्यक्ष प्यारे पर सरकार द्वारा कार्रवाई न किए जाने की सूरत में अल्पसंख्यकों के पार्टी छोडऩे की धमकी दी थी। इसे भाजपा नगर संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए सिराज को नोटिस जारी किया है। उन्हें संगठन से निलंबित करने के साथ ही तीन दिन अंदर मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सिराज की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द की जा सकती है।
ओवैसी के साथ फोटो
अल्पसंख्यक मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष सिराज इससे पहले भी विवादों से घिर चुके है। सूत्रों के अनुसार सिराज की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें एआईएमआईएम के अध्यक्ष आसदुद्दीन ओवैसी के साथ उनकी फोटो को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ था। इसे भी पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है।
प्रशासन से रिसीवर नियुक्त करने की मांग
बोर्ड अध्यक्ष के परिजनों द्वारा शिक्षकों के साथ की गई कथित मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को अंजुमन स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट को तत्काल भंग करने की मांग की है। अंजुमन टीचर्स एसोसिएशन की हड़ताल में मढ़ाताल, गोहलपुर, आनंदनगर के स्कूलों से शिक्षक पहुंचे। इन्होंने मौजूदा ट्रस्ट को भंग करके प्रशासनिक अधिकारियों को रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है।
अभी भी सुलग रही चिंगारी
अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष प्यारे के इस्तीफे के बाद भी विवाद ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में विरोध की चिंगारी अभी भी सुलग रही है। सूत्रों के अनुसार विरोधी धड़ा सिर्फ प्यारे के इस्तीफे से संतुष्ट नहीं है। उनके द्वारा पूरी कार्यकारिणी भंग कराने का आंदोलन शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में अंजुमन मामले में राजनीति और विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला और तेज हो सकता है।
Published on:
27 Dec 2017 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
