18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान नेता राकेश टिकैत के सभा स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तोडफ़ोड़

किसान पंचायत में खलल का प्रयासआधी रात मंच में उपद्रवियों का कहर

2 min read
Google source verification
bjp workers attack on kisan leader rakesh tikait

bjp workers attack on kisan leader rakesh tikait

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत की सभा स्थल पर उपद्रव के समाचार हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे किसान महापंचायत होने वाली थी। इससे चंद घंटे पहले ही कुछ उपद्रवियों ने कार्यक्रम स्थल पर तोडफ़ोड़ कर दी। कार्यक्रम के बैनर और फ्लेक्स को फाड़ दिया। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। सोमवार सुबह 12 बजे किसान नेता राकेश टिकैत की सभा होने वाली थी। इससे पहले ही चंद घंटे पहले उपद्रवियों ने सभा स्थल पर हमला कर दिया। यह सभा सीहोरा में होने वाली थी। उपद्रवियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे फ्लेक्स, बैनर को फाड़ दिया।

घटना की जानकारी एक चश्मदीद ने बताया कि रात को लगभग 2 बजे 25 से 30 लोग मंच में पहुंचे उस वक्त मंच में एक साथी किसान और पांच-छह टेंट हाउस कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उपद्रवी गमछा से मुंह लपेटे थे। उन्होंने मुझे और साथी को धमकाया कि वे दोनों वहां से भाग जाएं नहीं तो बुरा अंजाम होगा। एक साथ लोगों को हुजूम देख वह दोनों बुरी तरह घबरा गए और वहां से उल्टे पैर भाग खड़े हुए। किसानों ने इसे भाजपा की साजिश बताया है। कहा है कि हमलावर भाजपा के कार्यकर्ता थे।

मंडी के बाहर 100 से अधिक लोगों की भीड़ खड़ी थी उनको भागता देख कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। बाद में मंच में पहुंचे लोगों ने मंच में लगे फ्लेक्स, बैनर को फाड़ दिया। जुनवानी रोड पहुंचने पर उन्होंने खितौला पुलिस 100 डायल को घटना की जानकारी भी दी लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची। आयोजकों का कहना है कि अभी उनका एकमात्र उद्देश्य है सभा को पूरी करना है। उधर दोपहर बाद पुलिस ने और आयोजकों की भी चर्चा हुई। किसानों को पुलिस ने पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया कि सभा निर्धारित समय पर होगी।