
सोशल साइट्स पर दोस्ती कर बलात्कार किया और बना लिया वीडियो
जबलपुर. सोशल साइट्स पर छात्रा से दोस्ती करने वाले ने उसे झांसे में फंसाया और बलात्कार कर वीडियो बना लिया। अब वह छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। वह छात्रा से पैसे और जेवर ऐंठ रहा था। छात्रा ने कोड रेड में शिकायत की। शुक्रवार को कोड रेड ने आरोपी को दबोचकर केंट पुलिस के हवाले किया। वहां उस पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया।
छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है
कोड रेड में पदस्थ एसआइ माधुरी ने बताया कि छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ दिन पहले गाडरवारा निवासी मयंक साहू से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई थी। मयंक छात्रा को अपने केंट क्षेत्र स्थित किराए के रूम पर ले गया। वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया। होश में आने पर मयंक ने छात्रा को वीडियो दिखाया और फिर उससे पैसे की मांग करने लगा। डर की वजह से उसने एक बार मयंक को 10 हजार और सोने का हार दिया।
कर चुकी है आत्महत्या का प्रयास
यहां तक कि उसने तनाव में आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन उसकी सहेली ने बचा लिया। सहेली के हौसले पर पीडि़त छात्रा कोड रेड में शिकायत करने पहुंची। इसके बाद आरोपी को झांसे में लेकर भंवरताल बुलाया। जहां कोड रेड ने उसे दबोच कर केंट पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इधर, मार्निंग वॉक के दौरान युवती का पीछा कर रहे मनचले के दबोचा
मार्निंग वॉक पर निकलने वाली युवती का 15 दिनों से पीछा करने वाले मनचले को कोड रेड की टीम ने दबोच लिया। उसे घमापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने कोड रेड में मनचले के खिलाफ शिकायत की थी। घमापुर क्षेत्र में रहने वाला लखन राव रोज सुबह युवती के पीछे लग जाता था। वह युवती के पीछे गाना गाते हुए चलता और युवती को इशारे करता था। युवती की शिकायत पर कोड रेड शुक्रवार सुबह छह बजे सादे ड्रेस में घमापुर पुलिस के साथ पहुंच गई। जैसे ही युवती वहां से निकली, पीछे-पीछे लखन भी जाता दिखा। इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया।
Published on:
28 Apr 2019 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
