19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोहदे ने किया जबरिया इश्क, छात्रा को ब्लैकमेल कर ब्लेड से चीरा लगवाकर हाथ में लिखवाया अपना नाम

जबलपुर में शोहदे के खिलाफ प्रकरण दर्ज  

less than 1 minute read
Google source verification
crime_1.jpg

crime

जबलपुर। शोहदे ने जबलपुर शहर में स्कूली छात्रा से सोशल नेटवर्र्किंग साइट के माध्यम से दोस्ती की, फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। जबरिया इश्क की तर्ज पर उसने छात्रा को मिलने बुलाया और उसके हाथ में ब्लेड से अपना नाम लिखने को मजबूर किया। छात्रा घर लौटी और परिजन को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी शोहदे पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में 14 वर्षीय छात्रा का स्कूल आते-जाते समयगोलू राजपूत पीछा करता था। कुछ दिन बाद गोलू ने उसे इंस्टाग्राम में मैसेज किया। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। गोलू ने छात्रा को मिलने बुलाया तो, छात्रा ने इनकार कर दिया। इस पर गोलू ने बातचीत के ऑडियो और स्क्रीनशॉट परिजन को भेजने की धमकी दी। 25 फरवरी को वह मिलने पहुंची, तो गोलू ने उसे ब्लेड दी और हाथ में गोलू लिखने को कहा। दहशत में छात्रा ने ब्लेड से काटकर उसका नाम लिख लिया।

उधर, जबलपुर में ही महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रणवीर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह बाइक एमपी 20 एमक्यू 2559 में से महिलाओं से छेड़छाड़ करता था। जबकि, जबलपुर के देहात के एक थाने की पुलिस ने वीरू नाम के शोहदे पर प्रकरण दर्ज किया। वह एक युवती पर विवाह का दबाव बना रहा था। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में जांच के बाद सख्त तेजी से जांच करके आरोपियों को कोर्ट से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। उधर, सूत्रों का कहना है कि जबलपुर में इस तरह के अपराध बढऩे के पीछे पुलिस की नाकामी है। पुलिस का डर शोहदों के मन से पूरी तरह से निकल गया है। उन्हें पता रहता है पुलिस ऐसे मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती।