
Blood donation camp
जबलपुर. संत निरंकारी मिशन के मानव एकता दिवस के मौके पर रविवार को निरंकारी सत्संग भवन, गोल बाजार में आयोजित शिविर में ४७० लोगों ने रक्तदान कर सेवाभाव की मिसाल पेश की। इससे अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी दूर हुई।
तीनों सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के ब्लड पर्याप्त हो गए। मानव एकता दिवस पर सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह का संदेश मानव रक्त नाडियों में बहे, न कि नालियों में... चरितार्थ हुआ। खाकी वर्दी में पुरुष और नीली वर्दी में महिला निरंकारियों में रक्तदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह दिखा।
सेवा की मिसाल दिखी
हाल में लगाए गए ४० बेड पर रक्तदान शुरू हुआ तो रक्तदानियों की लम्बी सूची बन गई। शिविर में बच्चे भी सहयोग कर रहे थे, वे रक्तदानियों को काउंटर की ओर ले जाते-लाते दिखे। सड़क पर भी सेवा की मिसाल दिखी, धूप की खड़े दोपहिया वाहनों की सीट ठंडी करने के लिए सेवा दल के लोग बाल्टी में पानी लेकर तत्पर रहे।
महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने शिविर का शुभारंभ किया। जोनल इंचार्ज नवनीत नागपाल ने कहा कि बाबा गुरु ? बचन सिंह ने सत्य, प्रेम व शांति के लिए बलिदान दिया, उनकी याद में मानव एकता दिवस मनाया जाता है। पिछले वर्ष ४५२ यूनिट रक्तदान हुआ था। सद्गुरु माता सविंदर हरदेव सिंह की प्रेरणा से इस बार ४७० लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संत निरंकारी मंडल के डॉ. मणि नेमा, डॉ. वरुण साहनी एवं डॉ. एलके पटेल, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. अमिता जैन मौजूद थीं।
दूर हुई बी और एबी पॉजिटिव की कमी
मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के ऑफिसर डॉ. शिशिर चनपुरिया ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर से बड़ी समस्या दूर हुई है। इस सीजन में एबी और बी पॉजिटव की कमी से परेशानी आ रही थी। डोनर होने के बावजूद भी ब्लड बैंकों में आसानी से रक्त नहीं मिल पा रहा था। निगटिव ग्रुप का अभाव भी दूर हुआ।

Published on:
07 May 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
