6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत ट्रेन में बैठी किशोरी, स्टेशन देख चलती ट्रेन से कूंदी

दुघर्टना में हुई लहूलुहान, अस्पताल ले जाया गया लेकिन हो गई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
cg_train_update_news.jpg

जबलपुर. जिले के शहपुरा- भिटौनी रेलवे स्टेशन के पास एक किशोरी की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। सोमवार को वह शहडोल से शहपुरा-भिटौनी जाने के लिए भागलपुर से आने वाली ट्रेन में सवार हुई थी। यह ट्रेन भिटौनी स्टेशन पर नहीं रुकती है। हालांकि ट्रेन भिटौनी स्टेशन पर धीमी हो गई थी और वह प्लेटफार्म देखकर कूंद गई। इस दौरान गिरने से उसे गंभीर चोट आई । रेलवे स्टाफ उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

रेलवे स्टेशन भिटौनी में नाबालिग की मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को परिजन शहडोल से आकर रेलवे थाना पहुंचे। घटना के चश्मदीद प्वाइंट्स मेन से जानकारी ली। इसके बाद शव लेकर शहडोल रवाना हुए। मृतक की मां सुमन सिंह, मामा और नाना की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। परिजनों ने बताया कि पहले भी बेटी अकेले आ चुकी थी, इसलिए वे भी निश्चिंत थे। इसकी सूचना उसकी मां ने भिटौनी स्थित रिश्तेदारों को दी थी। सम्भवत: वह भूलवश पैसेंजर ट्रेन के बजाए भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गई। यह ट्रेन भिटौनी स्टेशन पर नहीं रुकती, इस बात की जानकारी लगने पर नाबालिग घबराकर सोमवार तडक़े चलती ट्रेन से भिटौनी में उतरने लगी। इस दौरान स्टेशन के पास तैनात प्वाइंटस मेन ने आवाज लगाकर उसे न उतरने के लिए आवाज भी लगाई। वह ट्रैक पर गिरकर लहुलुहान हो गई। रेलवे स्टाफ ने उसका उपचार कराया, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मदन महल जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने बताया कि सभी औपचारिकता कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।