
Bhedaghat, jabalpur
ये है स्थित
- 24 नावों का संचालन हो रहा भेड़ाघाट में
- 110 नाविक परिवार नौकयन पर निर्भर
- 04-05 फे रे लगाती है प्रत्येक नाव सामान्य दिनों में
जबलपुर। संगमरमरी वादियों पंचवटी से बंदरकूदनी के बीच आठ माह बाद फिर नौकाविहार शुरू हो गया है। जबलपुर शहर में कोरोना संक्रमण की दस्तक के साथ भेड़ाघाट में नौकायन प्रतिबंधित कर दिया गाय था। इसके बाद बारिश के सीजन में चार महीने नौकायन बंद रहा। बारिश थमने के बाद भी बरगी डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ था। डैम के गेट बंद होने के बाद भेड़ाघाट का जलस्तर कम होते ही नौकायन शुरू कर दिया है।
भेड़ाघाट में नौकायन पर्यटकों का मुख्य आकर्षण रहता है। कोरोना संकट के कारण संगमरमरी वादियों में अभी विदेशी सैलानी नहीं आ रहे हैं। लेकिन स्थानीय पर्यटक पहुंचने लगे हैं। लम्बे समय से नौकाविहार बंद होने के कारण स्थानीय नाविकों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था। नौकायन शुरू होने से नाविकों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
Published on:
21 Oct 2020 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
