
bollywood actress,Delnaaz Irani,actress Delnaaz Irani in power couple,Delnaaz Irani News,Delnaaz Irani New Show
जबलपुर. प्लस साइज विमन के लिए लोगों का एक नजरिया बना हुआ है कि लोग उन्हें कहते हैं कि वो तो मोटी है, लेकिन बात यहां बॉडी के किसी भी साइज की नहीं, बल्कि लोगों के टैलेंट होती है। हर व्यक्ति की एक अपनी पहचान है, जो उसके खुद के रूप में मिलती है। मुझे भी मेरी पहचान हमेशा से प्लस साइज के रूप में ही मिली है। मुझे अपने इस प्लस साइज के कारण ही कई तरह के रोल इंडस्ट्री में मिले हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा कॉमेडी रोल रहे हैं। यह कहना था शहर आई टीवी, फिल्म और थिएटर एक्टर डेलनाज ईरानी का। वे एक निजी फैशन में बतौर सेलिब्रेटीज जज उपस्थित हुईं थीं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्मी और टीवी पर्दे के लिए यदि आपमें हुनर है तो आपका साइज, उम्र और लुक किसी भी तरह से मैटर नहीं करता। सिर्फ आपको खुद को हर जगह प्रूफ करना होगा, कि आप इस तरह का किरदार भी निभा सकते हैं।
खुद को करना पड़ा पू्रफ
डेलनाज से बताया कि महज 19 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। जहां उनके प्लस साइज को देखते हुए सलेक्टर्स की डिमांड सिर्फ कॉमेडी रोल के लिए ही हुआ करती थी। ऐसे में हर जगह मुझे सिर्फ यही प्रूफ करना पड़ा कि मैं हर तरह के किरदार निभा सकती हूं।
सुंदरता का नजरिया बदलना जरूरी
उनका कहना है कि लोगों के लिए सुंदरता के मायने एक ही है, जिसमें लड़की पतली और गुड लुकिंग दिखती है, लेकिन असल मायने में महिलाओं को अंदर से स्ट्रॉंग होना बेहद जरूरी है। यदि आप अंदर से मेडिकली फिट हैं, तो आपका प्लस साइज होना भी कोई मायने नहीं रखता।
Published on:
01 Aug 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
