27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे मुफ्त में देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो, ये एप अभी करें डाउनलोड

अब घर बैठे मुफ्त में देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो, ये एप अभी करें डाउनलोड  

2 min read
Google source verification
1.) dhadak movie release date 2.) dhadak movie songs 3.) dhadak movie song mp3 download ( इसमे आप बता सकते हैं की कहा से गाने डाउनलोड करे ) 4.) dhadak movie songs list 5.) dhadak movie songs lyrics 6.) dhadak movie review in hindi 7.) dhadak movie trailer

1.) dhadak movie release date 2.) dhadak movie songs 3.) dhadak movie song mp3 download ( इसमे आप बता सकते हैं की कहा से गाने डाउनलोड करे ) 4.) dhadak movie songs list 5.) dhadak movie songs lyrics 6.) dhadak movie review in hindi 7.) dhadak movie trailer

जबलपुर। पहले मनोरंजन के लिए लोग टेलीविजन में आने वाले सीरियल्स का इंतजार करते थे। सिनेमा देखने के लिए लाइन में खड़े होकर टिकट कटवाते थे, लेकिन अब सिनेरियो बदल गया है। सिनेमाघरों और टेलीविजन पर मनोरंजन सीमित हो गया है। मोबाइल की यूटिलिटी बढऩे से अब लोग मनोरंजन के लिए इसी का सहारा ले रहे हैं। आजकल ऐप बेस्ड सिनेमा का चलन आया है और सेलेब्रिटी भी इसे प्रमोट कर रहे हैं। यही वजह है कि लोग अब किसी शो या फिल्म के लिए इडियट बॉक्स और सिनेमाघर जाने का इंतजार नहीं करते। ऐप बेस्ड सिनेमा की दीवानगी बढ़ती जा रही है। इनमें जहां कुछ मुफ्त हैं तो कुछ पेड एप हैं, जिनमें आप नई फिल्में फस्र्ट डे- फस्र्ट शो देख सकते हैं। इनके लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

news fact-

मनोरंजन के लिए ऐसी दीवानगी
एंटरटेनमेंट की तीसरी विंडो ऐप बेस्ड सिनेमा युवाओं के बीच हिट

ऐप में मिल रहे सभी सीरियल्स-
बिजी शेड्यूल होने की वजह से टीवी सीरियल के टाइमिंग मैच नहीं हो पाते हैं। इस वजह से लोग अब ऐप बेस्ड सीरियल की ओर डाइवर्ट हो रहे हैं। वह अपने समय के हिसाब से सीरियल्स देखते हैं। तमाम चैनल्स ने अपने ऐप लॉन्च किए हुए हैं, जिसमें सभी सीरियल दिखाए जा रहे हैं। दिनोंदिन ऐप पर सीरियल देखने की व्यूवरशिप बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों में सनी लियोन की बायोपिक भी रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी बायोपिक ऐप बेस्ट सिनेमा पर लॉन्च करेंगी। इसका मतलब यह है कि अब बॉलीवुड भी ऐप बेस्ड सिनेमा की ओर डाइवर्ट हो रहा है, क्योंकि लोग अब मोबाइल पर अधिक टाइम व्यतीत कर रहे हैं।

कंपनी लॉन्च कर रही गेम्स
बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखा जा रहा है। केवल युवा ही नहीं, बच्चों के लिए भी कई कंपनी मोबाइल बेस्ड गेम्स लॉन्च कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में लिटिल भीम सीरीज मोबाइल पर लॉन्च की जाने वाली है। इसमें भीम और भी छोटा नजर आएगा। इसी तरह कई और कंपनी भी मोबाइल ऐप पर गेम्स लॉन्च करने की तैयारी में है।

जब समय मिले तब देखो
यंगस्टर्स का कहना है कि मोबाइल पर मनोरंजन के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता है। जब चाहे तब सीरियल, गेम या सिनेमा का मजा ले सकते हैं। पूनम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर एक ऐसा ऐप डाउनलोड किया हुआ है, जिसमें तमाम नई फिल्में आती हैं। हाउस वाइफ अंकिता चौरसिया बताती हैं कि आजकल मोबाइल पर सीरियल्स का आनंद उठाती हैं, क्योंकि जिस वक्त उनका सीरियल आता है, उस वक्त घर के तमाम अन्य काम होते हैं।