
Aditya Narayan video
जबलपुर. ‘उड़ान फेस्ट-2021’ में विशेष अतिथि के रूप में आए गायक, होस्ट और अभिनेता आदित्य नारायण ने रविवार को ‘पत्रिका’ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं नेपोटिज्म के बारे में नहीं जानता। मैं चार साल की उम्र से गाने गा रहा हूं। फिल्मों में अपनी आवाज दे रहा हूं। नेपोटिज्म के बारे में मैं कुछ नहीं जानता।’ आदित्य ने कहा कि ‘मेरे पापा की खूब प्रसिद्धि है। फिर भी मैं लगातार काम करता हूं और अपनी पहचान बनाने में जुटा हूं। जिस तरह से रियलिटी शो हो रहे हैं, वे कहीं ना कहीं प्रतिभाओं को आगे ला रहे हैं।’
‘मैं चार साल की उम्र से गा रहा हूं...नेपोटिज्म के बारे में कुछ नहीं जानता’
उनका कहना था कि रियल्टी मंच केवल चैनल की टीआरपी नहीं हैं। ये छुपी प्रतिभाओं को बड़ा मंच देते हैं। बॉलीवुड के बड़े सिंगर रियलिटी शो से निकले हैं। उन्होंने कहा कि उनके पापा उदित नारायण का बड़ा नाम है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे अच्छा काम करेंगे, तो उनका भी नाम होगा। ऐसा कोई काम ना करें, जो पापा का नाम खराब करे। कोशिश रहती है कि पापा की प्रसिद्धि पर कोई आंच आए।
आदित्य ने कहा कि कद-काठी, शॉर्टकट, पहचान आदि से अपनी जगह बनाना चाहते हैं, तो कुछ समय बाद फेमस हो सकते हैं। लेकिन, जिसे जब मिलना होता है और जो मिलना होता है, वह सही समय पर मिलता है। इसमें आपकी खुद की मेहनत होती है। जान-पहचान या प्रसिद्ध व्यक्तिसे जुड़े होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Published on:
22 Feb 2021 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
