27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में शादी रचाने वाली दोनों युवतियां की साथ रहने की जिद

-भिंड की किशोरी का दावा वह है बालिग, ले सकती है स्वतंत्र निर्णय

2 min read
Google source verification
facebook.jpg

facebook

जबलपुर। फेसबुक चैटिंग से हुई दोस्ती के बाद शहर निवासी 20 वर्षीय युवती और भिंड निवासी 17 वर्षीय किशोरी का राजस्थान के धौलपुर में शादी करने का मामला पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। दोनों को रविवार सुबह पुलिस लेकर शहर लौटी। दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। भिंड निवासी किशोरी का दावा है कि वह बालिग है, परिजनों ने जानबूझकर कम उम्र दर्शाया है। पुलिस ने उसके परिवारजनों को दस्तावेज संग बुलाया है।
मंगलसूत्र दिखाते हुए कहा कि उसने मर्जी से की है शादी
जानकारी के अनुसार भिंड के दवोह निवासी किशोरी ने गले में मंगलसूत्र दिखाते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से युवती से शादी की है। दोनों बालिग हैं और कानूनन एक साथ पति-पत्नी के तौर पर रह सकती हैं। गोहलपुर निवासी युवती ने भी एक साथ रहने की बात कही है। इसकी वजह से पुलिस के साथ उनके परिवारजन भी पेशोपेश में पड़े हैं। सोमवार तक भिंड निवासी किशोरी के परिजन भी पहुंचेंगे। इसके बाद दोनों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। तब निर्णय होगा कि दोनों को कहां भेजा जाए।

IMAGE CREDIT: patrika

ये है प्रकरण
गोहलपुर निवासी 20 वर्षीय युवती की मां नगर निगम में कार्यरत है। युवती की फेसबुक के माध्यम से भिंड के दवोह निवासी किशोरी से दोस्ती हुई थी। 20 अगस्त को भिंड दवोह निवासी किशोरी घर से कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकली, तो गायब हो गई। इधर, गोहलपुर निवासी युवती 26 अगस्त को घर से लापता हो गई। किशोरी के अपहरण का प्रकरण उसके परिजन ने 21 अगस्त को भिंड के दवोह थाने में दर्ज कराया है। नौ सितम्बर को ही पता चला कि दोनों राजस्थान के धौलपुर में हैं और शादी कर लिया है। तब पुलिस वहां पहुंची और दोनों को लेकर रविवार को जबलपुर लौटी।
वर्जन-
भिंड निवासी किशोरी के परिजनों को बुलाया गया है। किशोरी का दावा है कि वह बालिग है। दस्तावेजों की जांच और बयानों के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
अखिलेश गौर, सीएसपी गोहलपुर