16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लडक़ा करता था ब्लैकमेल, लडक़ी ने सुसाइड नोट पर किया ये खुलासा और झूल गई फंदे पर

लडक़ा करता था ब्लैकमेल, लडक़ी ने सुसाइड नोट पर किया ये खुलासा और झूल गई फंदे पर  

2 min read
Google source verification
rape-11.jpg

boy blackmail young girl, girl committed suicide

जबलपुर। शहर के सरकारी कुआं क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती मंगलवार दोपहर में पंखे में चुनरी का फंदा लगाकर झूल गई। युवती को एक युवक परेशान करता था। वह उसे धमकी देकर पैसे वसूलता रहता था। युवती ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लिख छोड़ी है। पुलिस के अनुसार फूलवती ठाकुर ने बताया कि वह नाती को टीका लगवाने अस्पताल गई थी। बेटी मनोरमा घर में अकेली थी। वह टीका लगवाकर लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। बगल वाले दरवाजे को धक्का मारा तो खुल गया। अंदर कमरे में मनोरमा फंदे से लटकी मिली। मनोरमा के पिता नहीं हैं। वह खुद सेल्स गल्र्स का काम कर रही थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

धमकी से परेशान युवती ने फंदा लगाकर दी जान

सुसाइड नोट में लिखा, मां का मर्डर करने की धमकी देकर वसूलता था पैसे

सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह- ‘मैं मनोरमा ठाकुर। मुझे शक्ति यादव परेशान करता था। हमेशा धमकी देता था कि तेरी मां का मर्डर कर दूंगा। जॉब पर जाती थी, तो पीछा कर पैसे मांगता रहता था। ब्लैकमेल करता रहता था। उसने सोमवार को भी धमकी देकर पांच हजार रुपए मांग रहा था। ये बात शक्ति यादव की बहन कंचन यादव भी जानती थी। उसके घर से भी न निकलने की धमकी देता रहता था।’
(जैसा की मनोरमा ने सुसाइड नोट में लिखा है)

यहां, मासूम से बलात्कार के आरोपी को जमानत नहीं

जिला अदालत ने पांच वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को जमानत देने से इनकार कर दिया। विशेष न्यायाधीश ज्योति शर्मा की अदालत ने आरोपी युवक की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन के अनुसार कि 22 जून को आरोपित ने पांच वर्षीय मासूम के साथ अमानवीय कृत्य किया। मासूम ने अपनी मां को सारी घटना बताई। पुलिस ने भादंवि की धारा 375,376 एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को अदालत के समक्ष पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्जी खारिज कर आरोपी को जेल भेज दिया।