
boy touch girl private part in road -, jabalpur bulletin
मानकुंवर कॉलेज में छात्राओं से भरे हॉल में पुलिस विभाग की ओर से महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा एेसे ही संवादों की झलकियां देखने मिली। पुलिस अधिकारियों ने डेमो देकर स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियों को गुड व बेड टच बताया। साथ ही उन्हें किस तरह से अपनी सुरक्षा की जाए वह भी विस्तार से बताया गया। कॉलेज में महिला उन्नयन प्रकोष्ठ और मप्र पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ उपपुलिस अधीक्षक मोहंती मरावी थीं। अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. गीता श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि क्राइम ब्रांच टीआई रेखा प्रजापति और एसआई सोनल शुक्ला थीं।
कार्यक्रम में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से वुशू संघ की सचिव सारिका गुप्ता के निर्देशन में वुशू का डिसप्ले किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए संचालित सेवाएं जैसे डायल १००, कोड रेड टीम, महिला हेल्पलाइन १०९०, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, कोड रेड हेल्पलाइन १५१५ के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कोड रेड टीम के एप्लिकेशन और उसके उपयोग के बारे में समझाया।
--------------------------
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का दिख रहा असर, आसमान साफ होने के बाद ही शुरू हो सकेगी कड़ाके की सर्दी
जबलपुर. कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार से मौसम का सिस्टम फिर बदल गया। जम्मू कश्मीर में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से हो रही बर्फबारी व बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आसमान में बादलों का डेरा हो गया। इससे जहां बारिश की सम्भावना है, वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो से तीन दिन में आसमान साफ होगा। इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बादलों के कारण गुरुवार सुबह का अधिकतम तापमान २३ डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। सुबह की आद्र्रता ६३ प्रतिशत दर्ज की गई है। दिन में उत्तरी हवा की औसत रफ्तार तीन किमी प्रति घंटा थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 24 घंटों के दौरान सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
------------------
लोगों ने किया विरोध, पुलिस बल भी नहीं मिला, ३०० अतिक्रमण तोडऩे गए थे, सिर्फ तीन दुकानें तोड़कर लौटा अमला
जबलपुर . रजा चौक से बहोराबाग तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग तीन सौ छोटे-बड़े अतिक्रमण तोडऩे पहुंची निगम की टीम तीन दुकानों को ही तोड़ पाई। इससे पहले लगभग तीन घंटे तक पुलिस बल का इंतजार होता रहा। दोपहर तीन बजे पुलिस बल के आने के बाद हरकत में आए निगम के बुलडोजर को पहले लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई, तो कुछ देर में ही शाम हो गई। निगम अब गुरुवार को यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। न्यायालय के आदेश पर निगम की भवन शाखा व अतिक्रमण विभाग द्वारा रजा चौक से बहोराबाग तक की सड़क ५० फीट चौड़ी करने की कार्रवाई कर रहा है।
------------------------
बिजली शिविर में पहुंचीं ५८५ शिकायतें,१५ स्थानों पर लगे शिविर
जबलपुर. किसी का बिल स्लैब में नहीं था, तो किसी की छूटी हुई मीटर रीडिंग नए बिल में नहीं मिलाई जा रही थी। जब ये शिकायतें विद्युत मंडल के अधिकारियों तक पहुंचीं तो अफसरों और कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई। बुधवार को पांच संभागों में १५ स्थानों पर बिजली शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें सबसे अधिक २९४ शिकायतें सिटी सर्किल के दक्षिण संभाग में पहुंचीं। छूटी हुई रीडिंग की भी ९५ शिकायतें आईं।
---------------------------
फ्लाई ओवर व ग्रेटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा, फ्लाईओवर में बनेंगे ५ रैम्प, पीडब्ल्यूडी बनाएगा डीपीआर
जबलपुर. मदनमहल से दमोहनाका तक बनने वाले ४ किलोमीटर के फ्लाईओवर की डीपीआर अब पीडब्ल्यूडी विभाग खुद तैयार करेगा। डीपीआर बनाने के लिए कनसल्टेंसी एजेंसी न मिलने के बाद ये निर्णय लिया गया। सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि पीडब्लूडी के अधिकारी देश में हाल ही में बने अत्याधुनिक फ्लाईओवर का मुआयना करेंगे। इसके बाद सबसे बेहतर डिजाइन पर डीपीआर तैयार करेंगे।
--------------------
देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन-
Published on:
16 Nov 2017 05:00 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
