21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस ‘प्यार’ के लिए पति को छोड़ा वो निकला दगाबाज, प्रेमी ने शादी से किया इंकार

पति को छोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ 8 महीने तक लिव इन में रही, अब प्रेमी शादी के वादे से मुकरा तो महिला को अपने साथ हुए धोखे का एहसास।

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

पति का हाथ छोड़ जिस प्रेमी का हाथ महिला ने थामा वो प्रेमी दगाबाज निकला। मामला जबलपुर का है जहां प्रेमी ने 8 महीने तक लिव इन में रहने के बाद महिला से शादी करने से इंकार कर दिया। महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी और जब प्रेमी ने शादी करने से मना किया तो उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और आरोपी प्रेमी के खिलाफ जबरन घर से ले जाने व रेप की शिकायत दर्ज कराई।

प्यार के लिए पति को छोड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) शहर के गोहलपुर थाना इलाके की रहने वाली है। जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी। प्रेमी ने उससे शादी के सपने दिखाए और लिव इन में करीब 8 महीनों तक अपने साथ रखा। इस दौरान कई बार प्रेमी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।

यह भी पढ़ें- पति ने कहा- हिम्मत है तो हाथ लगा कर दिखा, पत्नी ने ली जान, पढ़े पूरी खबर

दगाबाज निकला प्रेमी
पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि बीते दिनों जब उसने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। उसने पहले तो प्रेमी को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन जब प्रेमी नहीं माना तो उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पीड़िता के शिकायत करते हुए बताया है कि प्रेमी उसे अगवा कर खंडवा ले गया था जहां कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

देखें वीडियो- सपा के पूर्व सांसद के घर पर आयकर का छापा