23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी छोड़ें तकिये के नीचे मोबाइल रखकर सोना, ब्रेन ट्यूमर का है खतरा

Brain Tumor Day: तकिये के नीचे सिर के पास मोबाइल फोन रखकर सोने की आदत है तो इसे तत्काल बदल डालें। मोबाइल का रेडिएशन सिर दर्द और निरंतर चक्कर आने का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं मोबाइल के रेडिएशन से ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification
mobile phones and brain tumors

mobile phones and brain tumors (फोटो सोर्स: एआई जेनरेटेड)

Brain Tumor Day: तकिये के नीचे सिर के पास मोबाइल फोन रखकर सोने की आदत है तो इसे तत्काल बदल डालें। मोबाइल का रेडिएशन सिर दर्द और निरंतर चक्कर आने का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं मोबाइल के रेडिएशन से ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी रहता है। जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में हर सप्ताह ब्रेन ट्यूमर के 5-6 मरीजों की सर्जरी होती है। ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख कारणों में बार-बार सीटी स्कैन के कारण होने वाला रेडिएशन, रेडियोथैरेपी, आनुवांशिक समस्या, वायरस शामिल है।

न्यूरो सर्जन डॉ. वायआर यादव ने बताया ब्रेन टयूमर के शिकार मरीजों की काउंसलिंग और स्टडी से निकलकर आया कि वे गंभीर रेडिएशन की चपेट में थे। यह स्टडी न चिंतित भी करती है।

ये भी पढ़ें - मोबाइल, लैपटॉप की ब्लू लाइट से हो सकता है जानलेवा कैंसर

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  • लगातार सिरदर्द रहना।
  • सिर दर्द के साथ जी मचलाना
  • वयस्क या उम्रदराज लोगों में अचानक मिर्गी का दौरा आना।
  • शरीर का कोई हिस्सा सुन्न होना।

इसलिए खतरनाक मोबाइल रेडिएशन

मोबाइल फोन का नेटवर्क एक तरह की ऊर्जा है। फोन हमारे सिर के नजदीक होता है, तो यह ऊर्जा हमारी सेहत को सीधे प्रभावित करती है। यह हमारे लिए कई तरह से नुकसानदायक हो जाती है। इसलिए हमें मोबाइल को दूर रखकर सोना चाहिए।

ये भी पढ़ें - दबे पांव आगे बढ़ रहा कोरोना, शुरू होगी सैंपलिंग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिस्तर से दूर रखना चाहिए

मोबाइल फोन सिर के पास रखकर सोने में उससे निकलने वाली रेडियोवेब, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इफेक्ट ब्रेन ट्यूमर का कारण बन सकता है। मोबाइल को बिस्तर से दूर रखना चाहिए। -डॉ.राजेश जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ, स्टेट कैंसर अस्पताल, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज