
beauty parlor kits
जबलपुर/ शहर में एक्सपायरी डेट वाली घरेलू सामग्री में रेट व डेट बदलने वालों के खिलाफ मंगलवार देर रात गोहलपुर में भी एक एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले माढ़ोताल में एक प्रकरण दर्ज हो चुका है। पुलिस ने अम्बेडकर नगर के गोदामों की तलाशी में 42 लाख रुपए की एक्सपायरी डेट वाली घरेलू सामग्री जब्त किया। एसडीएम ऋषभ जैन ने गोदाम को सील कर दिया। गोदाम से माल खाली करने पहुंचे लोडिंग एमपी 20 एलए 7646 को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक द्वारका नगर लालमाटी निवासी अनिल कुमार लेखवानी को गिरफ्तार कर लिया।
वस्तुओं में रेट व डेट बदलने का मामला : गोहलपुर में भी एफआईआर दर्ज
42 लाख की एक्सपायरी घरेलू सामग्री जब्त, ऑटो चालक गिरफ्तार
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि अनिल कुमार ने पूछताछ में बताया कि प्रमोद अग्रवाल के तीनो कमरे में वह अपने साथियो प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी, लखन सिंधी, विक्की चांदवानी और कमल सिंधी का कॉस्मेटिक व घरेलू उपयोग के सामान का गोदाम बनाया था। चारों यहां कंपनियों के असली सामान की नकल कर नकली सामान और एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर फिर से बाजार में बेचते थे। माढ़ोताल में अनिल खत्री का माल पकड़े जाने पर चारों ने अनिल को रात में गोदाम से माल को हटाकर दूसरी जगह छिपाने के उद्देश्य से भेजे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 420, 465, 468, 273 भादवि और 3/7 ई सी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले में फरार प्रकाश उर्फ मंजनू चांदवानी, लखन सिंधी, विक्की चांदवानी
और कमल सिंधी की तलाश की जा रही है।
Published on:
30 Jul 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
