scriptBreaking 28 हजार यूनिफाइड कार्ड जारी…इन्हें मिल रहे हैं यह कार्ड…यह होगा फायदा | Breaking 28 thousand unified cards issued corona | Patrika News

Breaking 28 हजार यूनिफाइड कार्ड जारी…इन्हें मिल रहे हैं यह कार्ड…यह होगा फायदा

locationजबलपुरPublished: Jul 16, 2020 05:57:17 pm

Submitted by:

virendra rajak

अब दिखाना पड़ेगा केवल यूनिफाइड कार्ड

BREAKING सीए की जुलाई अगस्त की परीक्षा निरस्त, अब इस माह होगी

BREAKING सीए की जुलाई अगस्त की परीक्षा निरस्त, अब इस माह होगी

आरटीओ कार्यालय : ड्र्राइविंग लाइसेंस का भी काम शुरू

जबलपुर. आरटीओ कार्यालय में यूनिफाइड लाइसेंस और वाहनोंं के यूनिफाइड पंजीयन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। नए वाहन खरीदने और नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को यूनिफाइड कार्ड दिए जा रहे हैं। पुराने ड्राइविंग लाइसेंसधारक भी कार्ड रिन्यू करा रहे है। मार्च से अब तक लगभग 28 हजार रजिस्ट्रेशन कार्ड और साढ़े 12 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा चुके हैं।
ऐसा है नया रजिस्ट्रेशन कार्ड
मुख्य पृष्ठ पर : रजिस्ट्रेशन क्रमांक, रजिस्ट्रेशन की तारीख, पंजीयन की वैधता, चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, वाहन मालिक का नाम, पिता का नाम, पता, फ्यूल का प्रकार, कार्ड जारी होने की तारीख
कार्ड के दूसरी ओर : बार कोड, निर्माता कम्पनी का नाम, वाहन का प्रकार, रंग, वाहन निर्माण की तारीख, वाहन का वजन, अन्य जानकारियां, कार्ड जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर।
पुराने भी हो रहे अपडेट
आरटीओ में पुराने रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी अपडेट किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी केवल उन्हीं ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड अपडेट हो रहे हैं, जो नवीनीकरण के लिए आए थे। आगामी दिनों में सभी कार्डों को यूनिफाइड करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
नया ड्राइविंग लाइसेंस
मुख्य पृष्ठ पर : लाइसेंस क्रमांक, लाइसेंस धारक की तस्वीर, नाम, पिता का नाम और पता, लाइसेंस जारी होने और समाप्त होने की अवधि, जन्म तिथि, ब्लड गु्रप, कार्ड जारी होने की तारीख।
पीछे की तरफ : लाइसेंस क्रमांक, बार कोड, लाइसेंस का प्रकार, इमरजेंसी कॉन्टेट नम्बर, लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर।
ये है फायदा
अभी तक किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सडक़ परिवहन निगम या अन्य प्रदेशों के परिवहन निगम की बेबसाइट पर जाना पड़ता था। नए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड के बारकोड को स्केन करते ही पूरी जानकारी पलभर में सामने आ जाएगी।
वर्जन
नए यूनीफाइड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक साढ़े 12 हजार से अधिक यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस और 28 हजार यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो चुके हैं।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो