
fire: आंधी के दौरान आरा मशीन पर लकडिय़ों व तूडी में लगी आग
जबलपुर। शहर में आगजनी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हो चुकी है। जिनमें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार तडक़े विजय नगर स्थित बडक़ुल होटल में आग भडक़ गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि देखने वाले दहशत में आ गए। कुछ ही समय में पूरा होटल खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
विजय नगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया सुबह 8 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि बडक़ुल होटल में आग लग गई है। जिसके बाद तत्काल बल को भेजा गया साथ ही नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों में लगे कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
20 लाख रुपए का नुकसान
होटल संचालकों के अनुसार आग में होटल पूरी तरह से जल गया है। इसमें करीब 20 से 25 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हुआ है। प्रथम दृष्टया होटल में शॉट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। इस हादसे में फिलहाल किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
Updated on:
18 May 2023 04:03 pm
Published on:
18 May 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
