13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bridal makeup tips: मेकअप अब हुआ पुराना, मेकओवर का है जमाना

bridal makeup tips: मेकअप अब हुआ पुराना, मेकओवर का है जमाना

2 min read
Google source verification
makeover

makeover

जबलपुर। शादी की बात हो और दुल्हन के मेकअप की चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। ट्रेंडिंग स्टाइल के अलावा अब मेकअप पुराना हो गया है, नई नवेली दुल्हनें अब मेकअप के बजाए मेकओवर करवाने लगी हैं। जिसके लिए बारात से पहले कई सिटिंग ब्यूटीशियन के साथ होती हैं। फिर कहीं जाकर दुल्हन फाइनली बारात के लिए रेडी हो पाती है।


नॉर्मल मेकअप और मेकओवर में अंतर
ब्यूटीशियन रीना सिंह बघेल ने बताया दुल्हन पहले मेकअप करवाती थीं, जिसका जगह अब मेकओवर ने ले ली है। नॉर्मल मेकअप केवल फाउंडेशन और लिपस्टिक के साथ चेहरे को सुंदर बनाने में काम आता है। जबकि मेकओवर पूरी बॉडी को सुंदर व आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसका असर कई दिनों तक रहता है। ये नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए अ‘छा है। मेकओवर वेडिंग डेट से कई दिनों पहले से शुरू हो जाता है।

प्री ब्राइडल से होती है शुरुआत
शादी के तीन से चार दिन पहले इसकी शुरुआत होती है। कुछ गल्र्स एक या दो महीने पहले से ही स्किन केयर और ब्यूटी ट्रीटमेंट शुरू कर देती हैं। इसके बाद अलग अलग ट्रीटमेंट्स व ब्यूटी वर्क स्टार्ट हो जाते हैं।

- बॉडी पॉलीशिंग
- बॉडी वैक्स
- मैनीक्योर, पैडीक्योर
- बॉडी मसाज
- हेयर स्पा
- ब्लीच फेशियल
- डीटेन फेशियल
- हेयर हाईलाइट्स
- हेयर कलर्स

ऐसे तैयार होती है दुल्हन
बारात वाले दिन तक दुल्हन का प्री ब्राइडल हो चुका होता है, फाइनल मेकअप में तीन से चार घंटों का समय लगता है। तब कहीं जाकर एक सुंदर दुल्हन तैयार होती है।
- सीटीएम- क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग
- प्राइमर
- कलर करेक्टर या स्किन बेस
- फाउंडेशन
- फिक्सर पावडर या कॉम्पेक्ट
- ब्लेसर
- हाइलाइटर
- आई मेकअप
- मस्कारा
- लाइनर
- आई लैंस और आई लैसेस

हेयर स्टाइल में आया बड़ा चेंज
हेयर स्टाइलिस्ट अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया ब्राइडल हेयर स्टाइल में पहले घूंघट पूरे सिर पर रहता था, अब पूरा हेयर स्टाइल दिखता है। हेयर स्टाइलिंग पर मेकअप से ’यादा फोकस होता है। इन दिनों हॉलीवुड कर्ल, इनोवेटिव डोनट स्टफ, क्रिंप विथ लेयर, जीरो क्रिम विद एडवांस स्टाइल, रेपिड स्टाइल डू, लॉंग हेयर ब्राइडल स्टाइल ट्रेंड में हैं। वेडिंग प्रिपरेशन को लेकर एक महीने पहले से ही ब्राइड आने लगती हैं। इस दौरान टेक्सचर चेंजिंग, कटिंग, कलरिंग, हाईलाइट्स, ग्लोबल आदि काम होते हैं। ये काम अभी शुरू हो चुके हैं।

खर्च की चिंता नहीं, ब्यूटीफुल दिखना जरूरी
सिटी में ब्राइड का नॉर्मल मेकअप जहां 500 से 1000 रुपए तक हो जाता है, वहीं मेकओवर की शुरुआत ही 3000 से होती है। जो कि दस हजार रुपए से ’यादा तक चली जाती है। लेकिन इसका ट्रेंड जमकर बढ़ा है। महंगा होने के बाद भी दुल्हन बनने वाली गल्र्स मेकओवर करवाना ही पसंद कर रही हैं।