26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से नदी पार नहीं कर पा रहा पुल निर्माण

नर्मदा के सरस्वतीघाट पर 27 करोड़ की लागत से बनना है पुल  

2 min read
Google source verification
Bridge construction unable to cross the river for two years

नर्मदा का जल स्तर घटते सरस्वतीघाट में 27 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका।

प्रोजेक्ट

26.18 करोड निर्माण लागत450 मीटर पुल की लम्बाई.

15 स्पॉन होंगे पुल में12 मीटर कुल चौड़ाई

11.10 मीटर आवाजाही मार्ग

नर्मदा का जल स्तर घटते ही सरस्वतीघाट में 27 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका। विभाग की दलील है कि तकनीकी अड़चन की वजह से काम प्रभावित होता है। पानी का प्रवाह पुल निर्माण में बाधा पैदा करता है, जिससे पुल के पिलर डालने में थोड़ा विलम्ब हो रहा है। ऐसे हालात में पुल निर्माण की समय सीमा और लागत दोनों की बढ़ सकती है। गौरतलब है कि यह पुल करीब 15 से अधिक गांवों के लोगों के लिए सुविधाजनकर हो जाएगा। पंचकोसी परिक्रमावासियों का आवाजाही पथ सुगम हो जाएगा।

जबलपुर. शहरी सीमा में पांच साल के भीतर नर्मदा पर चौथे पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भटौली व तिलवारा में पुल बन चुके हैं, लम्हेटाघाट में पुल निर्माणाधीन है। इस पुल के निर्माण में किनारे के बेस तैयार किए जा रहे हैं और अब पुल के लिए पिलर बनाए जाने हैं, जिसे नर्मदा का जलस्तर और धार को देखते हुए रोक दिया गया था, जो अभी तक शुरू नहीं किया गया है।नर्मदा के सरस्वतीघाट में ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। किनारों पर निर्माण किया जा रहा है लेकिन किनारे पर प्रारंभिक कार्य पूरा होने के बाद अभी निर्माण कार्य नदी में नहीं उतारा गया है। विभाग का दावा था कि बारिश के बाद पुल के पिलर बनाने शुरू कर दिए जाएंगे लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्य नहीं किया गया है।

अवैध निर्माण बड़ी समस्या

नर्मदा से तीन सौ मीटर के दायरे में अवैध निर्माण बड़ी समस्या है। तट के आसपास सडक़ या पुल का निर्माण होने पर ये निर्माण शुरू हो जाते हंै। गौरतलब है कि ग्वारीघाट क्षेत्र में दो साल के दौरान ऐसे कई निर्माण हुए हैं। तिलवाराघाट में प्रतिबंधित सीमा के अंदर निर्माण किया जा रहा है।

सरस्वतीघाट में पुल निर्माण चल रहा है। नर्मदा में जलस्तर के साथ पानी की धार पर नजर रखी जा रही है ताकि निर्माण सामग्री व्यर्थ न जाए। जल्द ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा।

कमल किशोर लाच्छे, कार्यपालन यंत्री (पुल विभाग), पीडब्ल्यूडी