
स्कूली छात्राओं ने सैनिक भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा
त्रिपुरी चौक पर स्कूली छात्राओ ने सैनिकों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र,
जबलपुर। रक्षाबंधन के पूर्व शुक्रवार की सुबह त्रिपुरी चौक गढ़ा में स्कूली छात्राओं ने सैनिक भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर माहौल बड़ा ही भावुक हो गया। सैनिक भाईयों ने बहनों के पैर पड़ कर जब उन्हे उपहार स्वरुप नकद राशि देना चाहा, तो इन बच्चियों ने कहा कि उन्हे उपहार में सिर्फ भारत माता की सुरक्षा चाहिए।
भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। बच्चों ने बैंड बजा कर विजयघोष से सैनिकों का स्वागत व सम्मान किया। विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर एवं क्षेत्र की बहनों ने त्रिपुरी चौक गढ़ा में लगातार आठवें वर्ष आयोजित समारोह में बहनों ने सैनिकों की आरती उतारी।उन्हें रक्षासूत्र बांधा।
सूबेदार प्रताप सिंह मास, राज सिंह, भोगेंद्र सिंह, सूबेदार सुनील कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे । सैनिक विजय कुमार को 11 साल बाद व केशव दत्त को 12 साल बाद राखी बांधी गई थी। संयोजक डॉ सुधीर अग्रवाल ने संचालन किया। कोषाध्यक्ष लोकराम कोरी ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष शरद अग्रवाल , राजेश मिश्रा, सुधा सचदेवा, पुष्पलता पांडे , सत्यनारायण, मिथलेश गौतम मौजूद थे। वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Published on:
26 Aug 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
