9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरे में मिला धड़, हाथ पैर काटकर फेंके, सिर और एक हाथ की अब भी तलाश

सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्लॉटों पर खोज शुरू की तो दोनों पैर व एक हाथ मिल गया। लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी सिर और एक हाथ का पता नहीं चल सका है।

2 min read
Google source verification
Brutal murder

Brutal murder

Brutal murder : त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉटों में भरे पानी के बीच बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश निकलवाई तो अधिकारियों समेत मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बोरे में केवल व्यक्ति का धड़ ही था, सिर, दोनों हाथ व पैर गायब थे। लाश निकाल रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्लॉटों पर खोज शुरू की तो दोनों पैर व एक हाथ मिल गया। लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी सिर और एक हाथ का पता नहीं चल सका है। गोहलपुर पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव किसी पुरुष का है, कई दिन पुराना होने व सिर नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यमराज के साथ बनाई मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी की फोटो, पेंटर का वीडियो हुआ वायरल

Brutal murder : रोंगटे खड़े करने वाली वारदात, शव की शिनाख्त नहीं
कृष्णा कॉलोनी के खाली प्लॉट पर मिली सड़ी गली लाश, पूरे क्षेत्र में हडक़ंप
मौके पर पहुंची पुलिस, शव की पहचान नहीं हो पाई, कई दिन पुरानी लाश
ज्यादा बदबू फैली तो लोगों ने देखा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कृष्णा कॉलोनी नंदन विहार में कई लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ दिए हैं जिनमें आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी पूरे साल भरा रहता है। करीब दो फीट गहराई वाले इन प्लॉटों में लोग कचरे के अलावा अपने घरों के पालतू जानवरों के शव भी आए दिन फेंक जाते हैं। जो सडऩे के बाद बदबू मारते हैं। दो दिनों से ऐसी बदबू आ रही थी, जिसे लोग मवेशी समझकर अनदेखा कर रहे थे। मंगलवार को जब ज्यादा परेशानी हुई तो आसपास रहने वालों ने अपने छतों से मवेशी को हटवाने के लिए खोजना शुरू किया। तब पाया कि एक बोरे में कोई इंसानी शव जैसा दिख रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मदद से बोरे को खुलवाया तो उसमें सिर व हाथ पैर कटी लाश मिली। जिसके कुछ अंग प्लॉट में फेंक दिए गए थे।

Brutal murder : अंधेरा होते ही रोज जमती है असामाजिक तत्वों की महफिल

लाश मिलने की सूचना पर कॉलोनी के रहवासियों समेत आसपास की कॉलोनियों के लोग भी इक_ा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया खाली पड़े प्लॉटों में अंधेरा होते ही रोज असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। शराबखोरी से लेकर नशीले पदार्थ लेने वाले यहां रोज अपनी महफिल जमाए रहते हैं। जो इनका विरोध करता है उनके साथ मारपीट व गाली गलौच की जाती है, इसलिए उन्हें कोई नहीं रोकता है।