27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुध भद्रा योग आज, भगवान विष्णु का दिलाएगा नौकरी और सम्मान- पंचांग

बुध भद्रा योग आज, भगवान विष्णु का दिलाएगा नौकरी और सम्मान- पंचांग  

2 min read
Google source verification
budh pushye nakshatra

budh pushye nakshatra

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1440,मु.मास: सावान तारीख 25, अयन : उत्तरायण, ऋतु : बसंत, मास : वैशाख, पक्ष : कृष्ण, तिथि - रात्रि 1.10 तक भद्रा तिथि द्वादशी उपरंात जया तिथि त्रयोदशी रहेगी। भद्रा तिथि में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं, वहीं जया तिथि भी इन सभी कार्य के लिए अत्यंत उपयुक्त मानी जाती है। द्वादशी तिथि में भगवान श्री विष्णु का पूजन अत्यंत मंगलकारी माना जाता है।
योग- रात्रि 5.10 तक वैधृति उपरंात विष्कुंभ योग रहेगा। दोनों ही नैसर्गिक योग शुभ तथा सुखद हैं।
विशिष्ट योग- आज बुध भद्रा सिद्ध योग का अनुकूल प्रभाव रहेगा, व्यापारिक कार्य हेतु यह योग अत्यंत शुभ माना जाता है।
करण- सूर्योदय काल से कौलव उपरंात तैतिल तदनंतर गर करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र- उग्रक्रूरसंंज्ञक उध्र्वमुख नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद प्रात: 10.18 तक उपरंात उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। शिक्षा, कारीगरी, शिल्प विद्या, क्रयविक्रय, पौधरोपण, खनिज संपदा, वाटिका रोपण, गायन विद्या, तथा सेवारंभ जैसे कार्य अत्यंत शुभ तथा सुखद माने जाते हैं, वहीं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में कारीगरी, गायन वादन, पशुधन से जुड़े कार्य मंगलकारी माने जाते हैं।
शुभ मुहूर्त - आज कर्जनिपटारा, मित्रमिलन, आमोद प्रमोद, पत्रलेखन, भ्रमण मनोरंजन, शिल्पविद्या, अग्रिशमक कार्य तथा जनहितैषी कार्य हेतु दिन शुभ तथा मंगलकारी है।
श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज प्रात: 6.00 से 9.00 लाभ अमृत दोपहर 4.30 से 6.00 लाभ तथा रात्रि 7.30 से 10.30 लाभ अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथा मंगलकारी मानी जाती है।
व्रतोत्सव- आज : बुध भद्रा सिद्धि योग के साथ श्री गणेश जी की आराधना का मंगलमय दिवस रहेगा।
चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक गुरु प्रधान राशि मीन राशि में संचरण करेगा।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के मेष राशि में गुरु वृश्चिक राशि में तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित हैं, सूर्य का भरणी नक्षत्र में संचरण रहेगा।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा में रहता है, इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है। चन्द्रमा का वास उत्तर दिशा में है, सन्मुख एवं दाहिना चन्द्रमा शुभ माना जाता है।
राहुकाल: दोपहर 12.00.00 बजे से 1.30.00 बजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे- आज जन्मे बालकों का नामाक्षर से,सो,सू,से अक्षर सेे आरंभ कर सकते हैं। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे बालकों की कुम्भ होगी, राशि स्वामी शनि तथा ताम्रपाद पाया में जन्म माना जाएगा। कुम्भ राशि के जातक प्राय: सरल, साहसी चंचल, उग्रस्वभाव, साहसी, स्वतंत्र विचारों वाले, प्रभावशाली, प्रकृतिप्रेमी, जनहितैषी, मित्र हितैषी तथा प्रगतिशील विचारों के अन्वेषक माने जाते हंै, सूर्य आराधना शुभ रहेगी।