
bull and bull fight videos in the death
जबलपुर। शहर में आवारा मवेशियों के चलते आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन इन्हें रोकने में नगर निगम व जिम्मेदार नेता, अधिकारी सभी नाकाम रहे हैं। खासकर बाजार के दिनों या फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में इनकी धमाचौकड़ी जानलेवा साबित हो चुकी है। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नया मामला गोहलपुर थाने के सामने का है। जहां सोमवार दोपहर 12 बजे दो सांड एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए। संघर्ष के चलते वे बीच चौराहे पर ही भिड़ गए। दोनों की लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा यातायात चरमरा गया, साथ ही ठेले वालों व पैदल चलने वालों में भगदड़ मच गई।
जिस किसी ने भी इन सांडों को रोकने का प्रयास किया, वह अपनी जान बचाता नजर आया। सबसे बड़ी बात ये रही कि दर्जनों पुलिस वाले थाने के बाहर खड़े हुए थे, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। करीब 10 मिनट तक दोनों सांडों के बीच खूनी खेल चलता रहा है। आखिर में एक व्यक्ति ने पानी डाला तब दोनों सांड वहां से भागे। इस बीच वाहन चालक अपनी जान आफत में डाले रोड पर खड़े रहे।
हो चुकी हैं मौतें-
उल्लेखनीय है कि जबलपुर में सांडों व आवारा मवेशियों की लड़ाई ने आधा दर्जन लोगों की जान ले ली है। हर घटना के बाद दिखावे की कार्रवाई फिर फाइल बंद कर दी जाती है। आवारा मवेशियों की सबसे बड़ी समस्या बड़ा फुहारा, निवाडग़ंज, गंजीपुरा, श्रीनाथ की तलैया, तुलाराम चौक, मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, सब्जी मंडी गोहलपुर, कृषि उपजमंडी समेत शहर के सभी सब्जी बाजारों में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से लोगों की जान आफत में रहती है।
Published on:
14 Jan 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
