28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो न्यूज: रिटायर्ड एआइजी के फार्म हाउस जा रही बस पलटी, 40 मजदूर घायल

चरगवां के गंगई गांव के पास हादसा: घायलों में पांच की हालत नाजुक

2 min read
Google source verification
Bus Accident

बस एक्सिडेंट

जबलपुर। चरगवां के ग्राम गंगई के पास मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे मजदूरों को रिटायर्ड एआइजी के फार्म हाउस ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तकरीबन 40 मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे मजदूरों को निकालकर एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में पांच की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बस में सवार सभी मजदूर ग्राम डभोला और कोहला के थे। चरगवां पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड एआइजी राजेश तिवारी का दयोदय के पास फार्म हाउस है। राजेश वर्मा की बस एमपी 20 डीए 0210 से ग्राम डभोला हौर कोहला की 43 मजदूरों को ले जाया जा रहा था। सुबह 9.30 बजे ग्राम गंगई स्थित मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को हादसे की सूचना देकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया था।

बरगी विधायक भी पहुंचे: जानकारी मिलने पर बरगी विधायक संजय मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन, एमपीआरडीसी और परिवहन विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि चरगवां मार्ग पर भारी वाहनों की जांच नहीं होती। इसलिए आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने भारी वाहनों की नियमित जांच करने और ओवर लोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

परमिट 30 का, बस में सवार थे 43 मजदूर
जानकारी के अनुसार बस का परमिट 30 यात्रियों को ढोने का है, लेकिन बस चालक और ऑपरेटर 43 मजदूरों को ले जा रहे थे। मजदूरों में कई नाबालिग भी हैं।
ये हुए घायल: हादसे में बस में सवार शिवानी ठाकुर, नीतू, मोनू ठाकुर, कपूरा बाई, सुंदर बाई, क्रांति, धनाबाई, सुमन, सरोज, रोजा बाई, सपना, कलाबाई, राजकुमार कुलस्ते, जयंती बाई, प्रिया, सुखवती, रानू, अंजना, मुस्कान, पूजा, सोमत बाई, प्रीति, लक्ष्मीबाई, सोना, अपूर्वा, मैना बाई को गम्भीर चोटें आईं। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।