script

video story: यात्रियों को लूट रहे बस वाले, 150 के बजाय वसूल रहे थे 250 रुपए

locationजबलपुरPublished: Nov 01, 2020 11:42:57 am

Submitted by:

Lalit kostha

आइएसबीटी में आरटीओ टीम की कार्रवाई

In coming to the city from the new colony, passengers charge more than the bus

In coming to the city from the new colony, passengers charge more than the bus

जबलपुर। बस ऑपरेटर्स पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन नहीं कर रहे। दूसरी ओर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे। ऑपरेटर्स, कंडक्टर और ड्राइवर की इस मिलीभगत का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब आरटीओ संतोष पॉल और उनकी टीम आइएसबीटी पहुंची। अधिक किराया वसूलने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ जुर्माना लगाया।

आरटीओ पॉल और उनकी टीम शनिवार दोपहर आइएसबीटी पहुंंची। सिवनी के लिए रवाना होने के लिए तैयार बस के यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों ने बताया कि सिवनी का किराया 150 रुपए है, लेकिन उनसे 250 रुपए किराया लिया गया है। लखनादौन से आने का किराया 80 रुपए के बजाय 150 रुपए तक लिया जा रहा है। टीम ने यात्रियों से हुई बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।