जबलपुर। जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने यातायात पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए आरटीओ कार्यालय का घेराव किया। आरटीओ को सौंपे ज्ञापन में बस ऑपरेटरों ने कहा है कि शहर के अंदर खाली वाहन सुधार कार्य के लिए आते हैं तो यातायात पुलिस उनका चालान कर देती है। इसके अलावा यदि वाहनों को फिटनेस आदि के कार्य के लिए आरटीओ लाने पर भी चालान कर दिया जाता है। मैरिज पार्टी को लेकर शहर में आने-जाने वाली बसों पर भी चालानी कार्रवाई की जाती है। आईएसबीटी से बसों का संचालन होने के कारण तीन पत्ती, मालगोदाम, पिशनहारी मढिय़ा आदि जगहों से अवैधानिक तौर पर आटो, मैजिक व टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है जिससे बस ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।