बस ऑपरेटरों ने किया आरटीओ का घेराव

यातायात पुलिस पर लगाया बस ऑपरेटरों को परेशान करने का आरोप, आरटीओ का सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Mar 14, 2016
bus operator

जबलपुर। जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने यातायात पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए आरटीओ कार्यालय का घेराव किया। आरटीओ को सौंपे ज्ञापन में बस ऑपरेटरों ने कहा है कि शहर के अंदर खाली वाहन सुधार कार्य के लिए आते हैं तो यातायात पुलिस उनका चालान कर देती है। इसके अलावा यदि वाहनों को फिटनेस आदि के कार्य के लिए आरटीओ लाने पर भी चालान कर दिया जाता है। मैरिज पार्टी को लेकर शहर में आने-जाने वाली बसों पर भी चालानी कार्रवाई की जाती है। आईएसबीटी से बसों का संचालन होने के कारण तीन पत्ती, मालगोदाम, पिशनहारी मढिय़ा आदि जगहों से अवैधानिक तौर पर आटो, मैजिक व टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है जिससे बस ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

खबर का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


Published on:
14 Mar 2016 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर