15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 मार्च 2021 से बढ़ रहा किराया, बसों के साथ ट्रेनों का किराया भी बढ़़ा

ऑपरेटर और सरकार के बीच बनी सहमति, अगले महीने से बढ़ेगा बसों में यात्री किराया  

less than 1 minute read
Google source verification
bus-train Fare

bus-train Fare

जबलपुर। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब बस में सफर करने के लिए भी ज्यादा किराया चुकाना होगा। अगले महीने से यात्री बसों का किराया बढऩा तय हो गया है। परिवहन मंत्री के किराया बढ़ाने के आश्वासन के साथ ही शुक्रवार को प्रस्तावित बसों की हड़ताल भी ऑपरेटर्स ने वापस ले ली। यात्री किराया बढ़ाने को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने शुक्रवार सुबह पांच बजे से चौबीस घंटे तक बसों के पहिए जाम करने और हड़ताल की चेतावनी दी थी। आइएसबीटी प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर तिवारी के अनुसार परिवहन मंत्री ने एक मार्च से यात्री किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद शुक्रवार को होने वाली बसों की हड़ताल वापस ले ली गई है।

ट्रेनों में भी छोटे स्टेशनों की यात्रा महंगी
रेलवे ने लॉकडाउन के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन अभी तक शुरूनहीं किया है। इटारसी-छिवकी जैसी पहले चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अब स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलाया जा रहा है। इसमें एक-दो स्टेशन का ठहराव बंद करके यात्री किराया बढ़ा दिया गया। इससे छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा महंगी हो गई है। जबलपुर से मदन महल, भेड़ाघाट, शहपुरा-भिटौनी और अधारताल, देवरी, सिहोरा रोड जैसे स्टेशनों के बीच सफर करने पर कम से कम 45 रुपए किराया चुकाना पड़ रहा है। लोकल ट्रेनें नहीं चलने से यात्री पहले ही ट्रेन में ज्यादा किराया दे रहे हैं।