
bridge
जबलपुर . मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन ब्रिज में एक्सट्रा डोज केबल लगना शुरू हो गई है। थाना छोर पर चार एक्सट्रा डोज केबल लगाई गई हैं। अत्याधुनिक इंजीनियरिंग से बनने वाले ब्रिज को ये केबल मजबूती देंगी। हाईटेक मशीनों के जरिए एक्सट्रा डोज केबल की पियर में लोडिंग आकर्षण का केन्द्र है। शहर में पहली बार इस तकनीक से ब्रिज का निर्माण हो रहा है। ब्रिज को बनने में 1 साल का समय लगेगा।7 किलोमीटर लंबे मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर में स्टेशन के ऊपर से होकर गुजरने वाला एक्सट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसका निर्माण सौ करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण पूरा होने पर एलआईसी, महानद्दा, बाबू राव परांजपे चौक छोर व गढ़ा रैम्प की ओर से आवाजाही के लिए फ्लाईओवर में कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
दो रैम्प का निर्माण पहले होगा पूरा
फ्लाईओवर में लिंक रोड पर दो रैम्प का निर्माण कार्य जारी है। गढ़ा, होमसाइंस कॉलेज मार्ग को जोड़ने वाली दोनों रैम्प का निर्माण कार्य पचास प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले छह माह में दोनों रैम्प का निर्माण पूरा हो जाएगा।
इनका कहना है
फ्लाईओवर में एक्सट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज निर्माण के लिए केबल से सपोर्ट देने का काम शुरू हो गया है। ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा। लिंक रोड में निर्माणाधीन दोनों रैम्प पहले बनकर तैयार हो जाएंगी।
रामानुज विश्वकर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग
एक्सट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज
-392 मीटर कुल लंबाई
-192 मीटर का होगा स्पॉन-100 करोड़ रुपए के लगभग निर्माण लागत
-2 रैम्प चढ़ने उतरने की जा रही हैं तैयार-4 प्रमुख इलाकों को शहर के जोड़ने वाला बनेगा जंक्शन
Published on:
26 Jun 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
