23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में था कार ड्राइवर, बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर की फट गया सिर

नशे में था कार ड्राइवर, बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर की फट गया सिर

2 min read
Google source verification
car bike accident latest news

car bike accident latest news

जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत तिलहरी के पास रविवार रात आठ बजे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को सिर में गम्भीर चोट आई। वह घटनास्थल पर घायल घंटे भर तक पड़ा रहा, तब मदद मिली। उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के विरोध में घायल के परिजन ने चौकी में हंगामा किया।

about- तिलहरी के पास की घटना, कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, गम्भीर घंटे भर बाद मिल पाई मदद

पुलिस के अनुसार बाबा टोला काली मंदिर के पास रहने वाला राहुल चौधरी, सिंधी कैम्प बड़ी मदार टेकरी निवासी शिवा चौधरी व अन्य लोगों के साथ बाइक से सिलुआ रिश्तेदारी में गया था। रात में वे अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे। राहुल चौधरी बाइक पर अकेला था। तिलहरी स्थित स्टार सिटी कॉलोनी के सामने कार एमपी २० सीई ०१९० के चालक ने राहुल की बाइक को टक्कर मार दी। राहुल बाइक सहित सड़क पर दूर तक घिसटता चला गया।

read more-

मप्र में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े

इस यूनिवर्सिटी के छात्र बनेंगे भाजपा-कांग्रेस के नेता, पार्टी ने शुरू की कवायद

शेयर बाजार में उतरेगा मप्र का ये नगर निगम, जारी करेगा 125 करोड़ के बॉंड

उसके सिर व हाथ-पैरों में चोटें आई हैं। पीछे आ रहे शिवा सहित अन्य लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। शिवा के मुताबिक कार चालक नशे में था। राहुल को अस्पताल पहुंचाने के लिए वे १०८ नम्बर पर डायल किया, लेकिन घंटे भर तक कोई मदद नहीं मिली। मौके पर पहुंची गोराबाजार चौकी पुलिस भी घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार चालक को बचाने में जुटी रही। कार हाथीताल निवासी जगदीश कौर नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के अनुसार घटना के समय जगदीश ही चला रहा था। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।