15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार को टक्कर मारकर कार खेत में दुर्घटनाग्रस्त

-बाइक सवार की मौके पर ही मौत, कार सवार पांच घायल

2 min read
Google source verification
accident.jpg

hitting bike rider

जबलपुर। बरेला थानांतर्गत एकता मार्केट पुल के पास शुक्रवार रात सात बजे के लगभग तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीजी 3149 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार ने टक्कर मारने से पहले एक और बाइक को ठोका था। हादसे के बाद कार लहराते हुए खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार में सवार पांच युवक भी घायल हो गए-
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि बाइक सवार युवक की पहचान तिलवाराघाट निवासी सुरेंद्र (35) के रूप में हुई। वह बाइक से घर लौट रहा था। जबकि कार बरगी की ओर से आ रही थी। कार सवार पचपेढ़ी सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। कार का रजिस्ट्रेशन केपी सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार सवार हाईप्रोफाइल परिवार से हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
बरेला थानांतर्गत गौरईया घाट के पास गुरुवार रात 11 बजे किसी वाहन ने 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति ने मेडिकल में देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार गौरईया घाट रज्जाक डेयरी के पास गुरुवार को कटियाघाट निवासी रामनाथ बर्मन (55) सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। बेटे कमलेश ने मेडिकल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।