
hitting bike rider
जबलपुर। बरेला थानांतर्गत एकता मार्केट पुल के पास शुक्रवार रात सात बजे के लगभग तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीजी 3149 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार ने टक्कर मारने से पहले एक और बाइक को ठोका था। हादसे के बाद कार लहराते हुए खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कार में सवार पांच युवक भी घायल हो गए-
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि बाइक सवार युवक की पहचान तिलवाराघाट निवासी सुरेंद्र (35) के रूप में हुई। वह बाइक से घर लौट रहा था। जबकि कार बरगी की ओर से आ रही थी। कार सवार पचपेढ़ी सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। कार का रजिस्ट्रेशन केपी सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार सवार हाईप्रोफाइल परिवार से हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
बरेला थानांतर्गत गौरईया घाट के पास गुरुवार रात 11 बजे किसी वाहन ने 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति ने मेडिकल में देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार गौरईया घाट रज्जाक डेयरी के पास गुरुवार को कटियाघाट निवासी रामनाथ बर्मन (55) सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। बेटे कमलेश ने मेडिकल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।
Updated on:
19 Jul 2020 12:02 pm
Published on:
19 Jul 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
