
police inspector
जबलपुर। पेंटीनाका में रविवार रात एक बजे वाहन चैकिंग के दौरान लग्जरी कार के चालक ने वाहन सहित भागने की कोशिश की। वहां वाहन रुकवा रहे इंस्पेक्टर को वह करीब 150 मीटर तक घसीट ले गए। किसी तरह उसने वाहन रोका, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को रिमांड पर लेकर उसका जुलूस निकाला गया।
पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला
केंट थाना प्रभारी विजय तिवारी के मुताबिक पेंटीनाका में वाहनों की चैंकिग की जा रही थी। इस दौरान वहां कार क्रमांक एमपी 17 सीए 5040 का चालक गलत दिशा से जा रहा था। एसआई गौरीशंकर यादव ने उसे रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने पहले वाहन धीरे किया, तो इंस्पेक्टर ने बोनट की ओर कार पकडऩे का प्रयास किया। तभी चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। यादगार चौक तक इंस्पेक्टर यादव बोनट पकडकऱ घिसटते रहे। यादगार चौक पर भीड़ होने की वजह से चालक ने वाहन रोका। तभी पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया और कार कब्जे ली। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम प्रेमनगर निवासी जॉली उर्फ जसप्रीत बताया है। यह वाहन उसने हाल ही में खरीदा है, जिसका आरटीओ ट्रांसफर नहीं हुआ है।
Updated on:
28 Oct 2020 12:15 pm
Published on:
28 Oct 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
