15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार व पिकअप में भिड़ंत, युवक की मौत

-कुंडम थाना क्षेत्र में शहपुरा रोड के पास की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
 Road Accident  (Symbolic photo)

Road Accident (Symbolic photo)

जबलपुर. कुंडम थाना क्षेत्र में शहपुरा रोड के पास कार व पिकअप में हुई भिड़त में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि ड्राइवर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाबत कुंडम टीआइ प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि शहडोल निवासी संदेश दुबे (23) मंगलवार की सुबह ड्राइवर उमरिया निवासी प्रसन्न निगम (26) के साथ कार से शहडोल से जबलपुर आ रहे थे। कार लगभग 12.30 बजे भौंकादेवरी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। सामने से अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप को देख चालक प्रसन्न घबरा गया जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे संदेश के सिर में गंभीर चोटें आई। चोट लगने से संदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक प्रसन्न को चोटें आई हैं।