19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर मवेशियों का घमासान

हाका गैंग के दावे-वादे फेल, थम रहा यातायात

less than 1 minute read
Google source verification
Cattle brawl on the middle of the road

रांझी नगर निगम जोन कार्यालय के पास शुक्रवार की शाम मवेशियों में घमासान होने से एक घंटे यातायात प्रभावित रहा।

ये था नजारा
सडक़ पर थे 12 मवेशी
02 मवेशियों में हुई लड़ाई
कार और दो पहिया वाहन से टकराते बचे
सडक़ हो गई थी सूनी
एक घंटे बाद खुला यातायात
निगम की हाका गैंग था नदारद

जबलपुर. रांझी नगर निगम जोन कार्यालय के पास शुक्रवार की शाम मवेशियों में घमासान होने से एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान मवेशियों की धमाचौकड़ी से लोग खुद को बचाते नजर आए। मवेशियों को हटाने निगम का हाका गैंग नजर नहीं आया। क्षेत्रीय लोगों ने मवेशियों को जैसे-तैसे हटाया, तब जाकर यातायात शुरू हो सका।
शहर के विभिन्न व्यस्तम सडक़ों पर मवेशियों का घमासान हो रहा है, जिससे यातायात थम रहा है और मवेशियों की धमाचौकड़ी से दुर्घटना की आशंका बन रही है। ऐसा ही नजारा रांझी में देखने मिला। जोन कार्यालय के पास सडक़ पर मौजूद मवेशियों में दो मवेशी अचानक आक्रोशित हो गए और एक-दूसरे से भिड़ गए। जरा सी देर में सडक़ पर चल रहे वाहन चालक अपनी जगह थम गए। उधर, सडक़ के किनारे खड़े वाहन लोगों ने हटाने शुरू कर दिए। काफी देर तक मवेशियों की धमाचौकड़ी से बीच-बीच में वाहन चालक बच-बच कर गुजरते रहे।
रांझी में बड़ा पत्थर से गोकलपुर तक जमावड़ा
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही बड़ा पत्थर से लेकर गोकलपुर तक सडक़ पर मवेशियों का जमावड़ा हो रहा है। यहां कभी भी मवेशियों दौडऩे लगते हैं, जिससे वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं।
कहते हैं लोग
यहां मवेशियों का जमघट आम हो गया है। कई बार जोन कार्यालय को सूचना दी है।
आभाष मुकर्जी
दो दिन पहले ही मवेशियों की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोग बच गए थे।
अमित वंशकार