
CBI action in MP
जबलपुर। आपसी सहमति से दो असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टरों ने अपने-अपने तबादले का आवेदन डाक विभाग को दिया। दोनों के तबादले की फाइल सिहोरा स्थित सब डिवीजनल इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट (एसडीआई) के ऑफिस पहुंची। उसने दोनों से 20-20 हजार रुपए की मांग की। एक असिस्टेंट पोस्ट मास्टर ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। उसके बाद सीबीआई ने रिश्वत की रकम लेते हुए एसडीआई को बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सिहोरा स्थित सब डिवीजनल इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट के ऑफिस का मामला
सब डिवीजनल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
तबादले के लिए मांगी थी 20-20 हजार रुपए की घूस
जानकारी के अनुसार असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर रोहित राजपूत की मूल पदस्थापना कटनी के बाकल स्थित सिहुडी में है। वह सिहोरा के मपुरा पोस्ट ऑफिस में अटैच था। वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर रवि सेन की मूल पदस्थापना मझगवां के ग्राम सरौली में थी। दोनों एक-दूसरे के स्थान पर तबादला चाहते थे। इसके लिए दोनों ने दिसम्बर में आवेदन दिया।
पहले रिकॉर्डिंग
सिहोरा में पदस्थ सब डिवीजनल इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट रिंकू सिंह के पास यह फाइल पहुंची। उसने दोनों को फोन लगाया और 20-20 हजार रुपए की मांग की। तब रोहित ने मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने बुधवार को दस हजार रुपए की पहली किश्त लेकर रोहित को रिंकूसिंह के पास भेजा। उसके साथ रवि सेन भी रिश्वत देने गया था। जैसे ही रिंकू सिंह को रोहित ने रुपए दिए, तो वहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने रिंकू सिंह को गिरफ्तार किया।
Published on:
26 Feb 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
