24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई पेपर लीक के बाद इन स्कूलों ने उठाया ये काम, स्टूडेंट हुए हैरान

शहर के कुछ स्कूलों का इनिशिएटिव, री-एग्जाम: सिटी स्कूल्स ने अनाउंस की क्वेरी क्लासेस

2 min read
Google source verification

जबलपुर। पढ़ाई खत्म हो चुकी थी। स्टूडेंट्स ने सोचा था कि वे कुछ रिलेक्स फील करेंगे, लेकिन री-एग्जाम के कारण एक बार फिर से पढ़ाई पर रिवर्स गियर लग गया है। शहर के तमाम सीबीएसइ स्कूल ने १२वीं इकोनॉमिक्स स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा प्रिपरेशन क्लासेज घोषित कर दी हैं। दो अप्रैल से स्कूलों में एक बार फिर बारहवीं के विद्यार्थी बैठकर इकोनॉमिक्स की तैयारी करते नजर आएंगे। स्कूल प्रबंधन की मानें तो एग्जाम २५ अप्रैल को होने जा रहा है। एेसे में स्टूडेंट्स को एक बार फिर से उसी माइंड सैट से तैयार करना होगा। यही वजह है कि स्कूलों ने एक्स्ट्रा प्रिपरेशन/क्वेरी क्लासेज का अरेंजमेंट किया है। गौरतलब है कि सीबीएसइ का पर्चा लीक होने के कारण २५ अप्रैल को बारहवीं का री-एग्जाम कंडक्ट किया जा रहा है, वहीं १०वीं के री-एग्जाम पर संशय है।

डाउट्स होंगे क्लीयर
एग्जाम होने में २५ दिन शेष हैं। एेसे में जो कुछ पढ़ा है, वह माइंड से फिसल भी जाता है। यही वजह है कि स्टूडेंट्स तैयारी फिर से बेहतर करने के लिए और टाइम मैनेजमेंट बनाने के लिए एक बार फिर से स्टडी से जोडऩा होगा। स्टूडेंट्स के जो भी डाउट्स होंगे, वह एक्स्ट्रा प्रिपरेशन क्लासेज में क्लीयर किए जाएंगे। कुछ स्कूल संशय के कारण ट्वेल्थ इकोनॉमिक्स के साथ-साथ टेंथ की मैथ्स की क्लासेज भी लगा रहे हैं।

दो घंटे की स्पेशल क्लास
प्रिंसिपल्स की मानें तो मॉर्निंग में दो घंटे की क्लास शुरू की गई है। दो अप्रैल से एक्स्ट्रा क्लासेज दी जाएंगी। इसकी जानकारी कुछ स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर भी अपेडट की है, ताकि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को तुरंत जानकारी मिल पाए। न केवल स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट का पढ़ाया जाएगा, बल्कि टेंशन में रहने वाले स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी की जाएगी।

कहता है प्रबंधन
स्टूडेंट्स की बेहतर तैयारी के लिए मॉर्निंग में एक्स्ट्रा प्रिपरेशन क्लासेस शुरू की गई हैं। स्टूडेंट्स अपने डाउट्स क्लीयर कर सकते हैं।
- अखिलेश मेबिन, संचालक, निजी स्कूल

१२वीं इकोनॉमिक्स वाले छात्र-छात्राओं के लिए क्वेरी क्लासेज स्टार्ट कर दी गई हैं। स्टूडेंट्स आकर अपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर सकते हैं।
- डॉ. राजेश चंदेल, प्रिंसिपल