
centrak jail
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में बंदियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से काढ़ा पिलाया गया। जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि सीएम की ओर से प्रारम्भ की गई जीवन अमृत योजना के अंतर्गत जेल के बंदियों को जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी के निर्देश पर डॉ. कुशाग्र दुबे और पैरामेडिकल टीम ने अपनी मौजूदगी में काढ़ा तैयार कर पिलाया।
इनसे बना है काढ़ा
इस त्रिकुट चूर्ण में मूलत: सोंठ, काली मिर्च व पिप्पली का मिश्रण है। इसे पानी में उबालकर साथ ही तुलसी पत्ती और गुड़ डालकर बंदियों को पिलाया गया। काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा, जिससे वे संक्रामक रोगों से संक्रमित होने से बच सकेंगे।
कोरोना फाइटर को दिए गमछे-टीशर्ट
कोरोना फाइटर को गुरुवार को सिंधु रक्षा फाउंडेशन संगठन ने 150 गमछे व इतने ही टीशर्ट दिए। इसके साथ ही संगठन की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए रसल चौक, नौदराब्रिज, बड़ी ओमतीए, गेट नं.4 मदन महल थाना, मदनमहल चौक, गोरखपुर बाजार, रामपुर चौकी, बादशाह हलवाई मंदिर, ग्वारीघाट चौक, जिलहरी घाट तिराहा में टेबल-कुर्सी व पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान संगठन के रवि सेवानी, संजू पुरसवानी, रॉकी जसूजा, राकेश फ बयानी, जय सचदेवा व संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Published on:
01 May 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
