जबलपुर

दिवाली पर ट्रैफिक प्लान में बदलाव, यहां चार पहिया वाहनों का नहीं होगा प्रवेश

दिवाली पर ट्रैफिक प्लान में बदलाव, यहां चार पहिया वाहनों का नहीं होगा प्रवेश  

less than 1 minute read
Nov 10, 2023
traffic jam

जबलपुर. धनतेरस से दिवाली तक शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ेगी। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है। मुख्य बाजार बड़ा फुहारा में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

ये होगी व्यवस्था

रानीताल, गढाफाटक मार्ग से घमंडी चौक, बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन शंकर घी भंडार तक जा सकेंगे। बल्देवबाग की ओर से आने वाले तीन पहिया व चार पहिया वाहन पांडे चौक तक, मिलौनीगंज से सराफा चौक, बड़ा फुहारा- की ओर जाने वाले मार्ग पर, करमचंद चौक से तुलाराम चौक, तुलाराम चौक से बड़ा फुहारा, गलगला चौराहे से तुलाराम चौक की ओर चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं प्रवेश कर सकेंगे। वाहन गोलबाजार, श्रीनाथ की तलैया और तिलकभूमि तलैया में पार्क होंगे।

गढ़ा बाजार

पंडा की मढ़िया से गढ़ा बाजार, देवताल चौराहा से गढ़ा बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इमरती तालाब के सामने, शाहीनाका रोड सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने वाहन पार्क होंगे।

गोरखपुर बाजार

छोटी लाइन फाटक से गोरखपुर बाजार की ओर तथा आजाद चौक से गोरखपुर बाजार की ओर तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यहां छोटी लाईन फाटक के पास ग्राउंड, कपूर क्रॉसिंग से आजाद चौक तक सड़क के दोनो ओर, आजाद चौक से गुलाटी पेट्रोल पंप की तरफ सड़क के दोनो तरफ वाहन पार्क होंगे।

सदर बाजार

पेंटीनाका चौक और शिवाजी मैदान के पास से सदर बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। वाहनों की पार्किंग यादगार चौक से टीआई क्रासिंग तक सड़क के दोनों ओर, टैगोर गार्डन के सामने और सेंट जोसेफ स्कूल के सामने मैदान में पार्क होंगे।

Published on:
10 Nov 2023 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर