25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बेहद सस्ती मिलती है अच्छी जींस, दूर-दूर से खरीदने आ रहे युवा

इनकी बहुत डिमांड

2 min read
Google source verification
cheapest jeans : sabse sasti jeans kahan milti hai

cheapest jeans : sabse sasti jeans kahan milti hai

जबलपुर. कालेजों में गहमागहमी फिर बढ़ गई है। लम्बे ब्रेक के बाद अब कॉलेज ओपन होने वाले हैं। यंगस्टर्स की कॉलेज जाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। अब बस इंतजार है तो कॉलेज जाने का, जो कि बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। यदि आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आप भी सेलेब्रिटी स्टाइल फैशन को फॉलो कर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं। ऐसी ड्रेसेज पहने कि कॉलेज में एक दम डिफरेंट लुक में नजर आएं।


डंगरीज ड्रेस कॉलेज में देगी डिफरेंट लुक
कॉलेज में ऐसी डे्रसेज पहनी जानी चाहिए, जो कि हर किसी को अट्रैक्ट कर जाए। आजकल सिम्पल सूट का फैशन पूरी तरह आउट हो चुका है। सूट में कई तरह के वेरिएशन कर इसे पहना जा रहा है। यदि आपके कॉलेज में केवल सूट पहनना ही निर्धारित किया गया है तो स्टूडेंट्स लॉन्ग सूट के साथ में कोटी, लॉन्ग सूट विद पलाजो पैंट्स ट्राइ कर सकती हैं। कट्स वाले कुर्ते एंकल लेंथ जींस के साथ अधिक पसंद किए जा रहे हैं। टीवी सीरियल्स और फिल्मों की बात की जाए तो आजकल वे डंगरीज ड्रेस पहन रही हैं। कॉलेज पहनने के हिसाब से यह ड्रेस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जींस न होकर यह जींस के स्टाइल में होती है। इजी कैरिंग और कम्फर्टेबल भी है। ब्लैक, ब्लू या लाइट ब्लू कलर्स में आप इसे कैरी कर सकती हैं। यह हर लडक़ी पर खूब फबेगा।

कोल्ड शोल्डर टॉप विद जींस
ज्यादातर गल्र्स जींस ही प्रिफर करती हैं। ऐसे में आप स्टाइल को फॉलो करने के लिए कोल्ड शोल्डर टॉप अपना सकती हैं। आजकल कोल्ड शोल्डर के साथ ही ऑफ शोल्डर टॉप भी चल रहे हैं। इसके साथ ही हाइ वेस्ट एंकल लेंथ जींस का चलन भी बढ़ गया है। यदि प्रोफेशनल लुक चाहती हैं तो हाइ वेस्ट जींस के साथ शर्ट इन करके पहना जा सकता है।


20 फीसदी तक मिल रहा डिस्काउंट
शहर के बाजारों में इन दिनों बेहद सस्ती जींस मिल रही हैं। कारोबारियों के अनुसार शादी का सीजन खत्म होने को है और वैसे भी शादियों में जींस की ज्यादा डिमांड नहीं रहती है। ऐसे में अब आफ सीजन और स्टाक क्लियरेंस के कारण जींस की कीमत कम कर दी गई है। रेडिमेड शाप आनर विनीत आहूजा बताते हैं कि जींस की कीमत में 20 फीसदी से ज्यादा कमी की गई है। कालेज स्टूडेंट्स में इनकी बहुत डिमांड है। गल्र्स जींस में तो ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है।