
Cheapest Shadi Cards, Wedding cards Wholesale Market
जबलपुर। वेडिंग काड्र्स के साथ होगा मुंह मीठा। जी हां आजकल एेसे वेडिंग कार्ड बनवाए जा रहे हैं, जिसमें कार्ड के नीचे मिठाई का बॉक्स भी हो। इसके साथ ही वेडिंग काड्र्स में लव स्टोरी भी लिखी जा रही है। अब वेडिंग काड्र्स इनोवेशन की कैटेगरी में आ गए हैं। वेडिंग सीजन में मार्केट में इनोवेटिव कार्ड लोगों के फेवरिट बन गए हैं। वे सिंपल और सस्ते काड्र्स भेजने के बजाय अट्रैक्टिव काड्र्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिटी कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए थीम बेस्ड और यूनीक वेडिंग कार्ड पसंद कर रहे हैं। इनमें फोटो फ्रेम वेडिंग कार्ड, स्वीट्स विद् वेडिंग कार्ड कपल्स की पसंद बने हुए हैं।
about- वेडिंग को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स पसंद कर रहे डिफरेंट काड्र्स, वेडिंग काड्र्स के साथ अब मुंह मीठा भी
मार्केट में वेडिंग काड्र्स की कई डिजाइन अवेलेबल हैं, जो वेडिंग को बहुत स्पेशल बनाते हैं। इनमें कैरी बैग वाले वेडिंग कार्ड, फोटो एलबम वाले वेडिंग कार्ड, डिजिटल प्रिंटेड वेडिंग कार्ड, पीकॉक और राधा कृष्ण थीम वाले वेडिंग कार्ड ट्रेंड में चल रहे हैं।
फोटो एलबम वाले वेडिंग कार्ड
ये कार्ड शादी के एलबम की तरह होता है, लेकिन इसमें कपल्स की एक फोटो लगी हुई होती है। इस कार्ड के लिए कपल्स स्पेशल फोटो शूट करवाते हैं। ये काफी मेमोरेबल कार्ड होता है। शहर में इसका ट्रेंड तेजी से चल रहा है। इसका मकसद होता है कि लोग फोटो देखकर यह समझ जाएं कि शादी किसकी है।
डिजिटल प्रिंटेड वेडिंग कार्ड
इन काड्र्स में मैरिज फक्ंशन से जुडी सारी डिटेल कार्ड में बहुत अच्छंे तरीके से प्रिन्ट कराई जाती है। कार्ड को और अधिक स्पेशल बनाने के लिए ओकेशन के हिसाब से डिजिटल फोटो भी लगाई जाती है। जैसे संगीत सेरेमनी के लिए डांस करती हुई लडकी की तस्वीर।
ये काड्र्स किए जा रहे हैं पसंद
- लव स्टोरी वेडिंग कार्ड
- सॉटन फैब्रिक कार्ड
- गोल्ड एडं फ्लोरल पिंक वेडिंग कार्ड
- थ्री डी इफेक्ट कार्ड
Published on:
08 May 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
