
Chhath Puja 2019: छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, देखें तस्वीरें
जबलपुर। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छठ पर्व को घरों में ही रहकर मनाने की पहल नवीन उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ छठ समिति ग्वारीघाट ने की है। इस सम्बंध में मंगलवार को एसपी कार्यालय में पत्र सौंपकर वादा किया कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में सहयोग करेंगे।
महासंघ की पहल, पुलिस को सौंपा पत्र
छठ पर घर में होगा पूजन, घाट-तालाब से रहेंगे दूर
समिति के सदस्यों ने पर्व को लेकर एएसपी सिटी अमित कुमार एवं एसडीएम मणींद्र सिंह के साथ बैठक की। इसमें कोरोना संक्रमण काल का हवाला देते हुए छठ पर्व मनाने के विषय पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने संक्रमण से बचाव की आवश्यकता को देखते हुए नदी एवं तालाब के तट पर भीड़ ना लगाने की अपील की। समिति के सदस्यों ने बताया कि 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजन होना है। इस बार नदी एवं तालाब के घाटों पर किसी भी प्रकार का अनुष्ठान और आयोजन नहीं किया जाएगा। समिति ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उत्तरी भारतीयों से छठ पूजन अपने-अपने घरों में रहकर करने और घाट एवं तालाब से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है। पुलिस एवं प्रशासन से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना कराने का आग्रह किया है। बैठक में छठ समिति ग्वारीघाट के अध्यक्ष वंशीधर सिंह, उपाध्याक्ष शिवशंकर दुबे, अनिल सिंह, सुशील शर्मा, वस्ण सिंह, सुमित सिंह, मधुबाला राजपूत, पुष्पा तिवारी, अदालत शर्मा, सतीश चैरसिया, ओम शर्मा, दीपक सिंह उपस्थित थे।
Published on:
18 Nov 2020 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
