
शातिर बदमाश छोटू पिस्टल से फायरिंग करते गिरफ्तार
जबलपुर. कटंगी बायपास स्थित मैरिज गार्डन के पास पिस्टल से फायर कर रहे बदमाश को माढ़ोताल पुलिस ने शुक्रवार देर रात दबोचा। आरोपी से पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। उधर, हत्या के प्रयास के मामले में फरार ढाई हजार के इनामी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिस्टल, एक कारतूस और दो खाली कारतूस जब्त
एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया, मुखबिर ने सूचना दी थी कि कंटगी रोड स्थित कैसल मैरिज गार्डन के पास एक युवक पिस्टल से फायर कर रहा है। सूचना पर माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाश को दबोचा। आरोपी का नाम कचनार सिटी विजय नगर निवासी छोटू उर्फ सुयश चौबे बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, एक कारतूस और दो खाली कारतूस जब्त किए।
दमोह से दो पिस्टल था लाया
छोटू पर पहले भी कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में छोटू ने बताया, वह दमोह से दो पिस्टल लाया था। एक पिस्टल माढ़ोताल निवासी निखिल नायडू को दिया है। इसके बाद पुलिस ने निखिल को चाकू के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में निखित ने बताया, उसने पिस्टल नया मोहल्ला निवासी नूर खान को बेच दिया है। पुलिस ने नूर खान को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इधर, ढाई हजार का इनामी गिरफ्तार
माढ़ोताल पुलिस ने शनिवार को दीनदयाल बस स्टैंड के पास से लकडग़ंज बेलबाग निवासी गौरव उर्फ छोटू बिरहा को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ गोराबाजार थाने में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज है। गौरव भागने की फिराक में बस स्टैंड पहुंचा था। उसकी गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Published on:
28 Apr 2019 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
