17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेश की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाला देश का पहला जिला न्यायालय बना जबलपुर

Jabalpur became the first district court in the country to provide a copy of the order online

less than 1 minute read
Google source verification
Court verdict: one month imprisonment for molesting woman

Court verdict: one month imprisonment for molesting woman

जबलपुर.

जिला न्यायालय जबलपुर देश का पहला एेसा जिला कोर्ट बन गया, जिसके आदेश की सत्यापित प्रति (सर्टिफाइड कॉपी ) अब ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकेगी। इसके लिए बनाए गए ऑनलाइन सिस्टम का सोमवार को मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल ने जिला एवं सत्र न्यायालय जबलपुर में शुभारंभ किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय शुक्ला उनके साथ रहे।

यह होगी सुविधा

जिला बार एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी ने बताया मुख्य न्यायाधीश मित्तल ने प्रशासनिक न्यायाधीश संजय यादव, जस्टिस सुजय पॉल, जस्टिस अतुल श्रीधरन व जस्टिस जेपी गुप्ता की मौजूदगी में ई-सर्टिफाइड कॉपी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। यह सुविधा कम्प्यूटर कमेटी मप्र हाईकोर्ट के अध्यक्ष जस्टिस एससी शर्मा के मार्गदर्शन में मिली। इसके क्रियान्वयन में हाईकोर्ट के चीफ सिस्टम एनालिस्ट एवं सेंट्रल प्रोजेक्ट को-ऑडिनेटर, ई-कमेटी कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका रही। इसके पूर्व आदेश की सर्टिफाइड कॉपी के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर पहले फीस भुगतान करना होता था। इसके बाद भी कई बार उसी दिन कॉपी नहीं मिल पाती थी।

दिक्कत से मिलेगी निजात-

इस सुविधा के साथ ही अब वकीलों व पक्षकारों को प्रमाणिक प्रतिलिपि में लिए शुल्क जमा करके घंटों काउंटर पर खड़े रहने की दिक्कत से निजात मिल जाएगी। मप्र हाईकोर्ट के पोर्टल पर सुविधा का एक टैब जोड़ा गया है। इसके जरिए फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद तीन विकल्पों से एक का चयन करना होगा। इसके बाद जिला अदालत के कॉपीइंग काउंटर से, डाक से या ई-मेल के जरिए सर्टिफाइड कॉपी संबंधित को उपलब्ध कराई जाएगी। मोबाइल, लैपटॉप पर एक क्लिक पर यह प्रतिलिपि उपलब्ध हो सकेगी।