
Chief Minister shivraj singh
जबलपुर. रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहनों को एक बार उपहार देता है, लेकिन मैं सौभाग्यशाली भाई हूं, जो अपनी सवा करोड़ बहनों को हर महीने पैसे भेजता हूं। ये पैसा मेरी बहनों का है, इसे कोई रोक नहीं सकता। पैसा जब बहू के खाते में आता है तो सास भी बड़े प्यार से उससे पूछती है, सम्मान देती है। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटंगी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में आईं बहनों को संबोधित करते हुए कहीं। सम्मेलन में जबलपुर, पाटन, सिहोरा, मझौली, पनागर, बरगी समेत आसपास के गांवों व क्षेत्रों से करीब 40 हजार बहनें व कार्यकर्ता पहुंचे थे।
कटंगी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन उमड़ा जनसैलाब
फैक्ट फाइल
- जबलपुर, पाटन, सिहोरा, मझौली, पनागर, बरगी से लोग आए
- लोगों को लाने के लिए 350 से अधिक बसें लगाई गईं
- सम्मेलन में लगभग 40 हजार लोग पहुंचे
- दो पंडाल लगाए गए वे पूरी तरह फुल रहे, बहनें और कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे खड़े होकर सुनते रहे
- कटंगी को तहसील बनाने की मांग को लेकर काले झंडे दिखाने पहुंचे स्थानीय लोग
- कार्यक्रम स्थल पर करीब सवा घंटे देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री
- कार्यक्रम के समापन पर दो घंटे तक लगा रहा दो किमी लंबा जाम
- 150 फीट लंबा रैंप बनाया गया, मुख्यमंत्री इसी रैंप पर चलकर बहनों से मिले
- 200 से अधिक बहनों से राखी बांधी, सिर पर रुमाल रखा, कुछ ने मुंह भी मीठा कराया
- 50 फीट लंबी लाड़ली बहना राखी भी मुख्यमंत्री को बहनों ने मंच पर दी
चरणबद्ध बढ़ेंगे पैसे, 3000 दूंगा
उन्होंने कहा मैं तुम्हे पैसा नहीं दिया है, बल्कि तुम्हारा सम्मान बढ़ाया है। बहनों को लखपति बनाने का काम भी हमारी सरकार कर रही है। आगे चलकर 1000 रुपए 1250 होने वाले हैं जो चरणबद्ध तरीके से लगातार बढ़ते रहेंगे और 3000 रुपए प्रतिमाह कर दूंगा।
सीएम आवास से दूंगा घर
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि जिन बहनों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें मैं सीएम आवास योजना से पक्का घर दूंगा। लेकिन याद रखना यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न हर महीने हजार रुपए मिलेंगे और न लाड़ली बिटिया को कुछ मिलेगा और न ही पक्के घर का सपना भी पूरा होगा। देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने जनहित के वो सभी काम किए हैं जो आपके जीवन को बदल रहे हैं। मंच के सामने बनाए गए करीब 150 फीट लंबे रैम्प पर चलकर मुख्यमंत्री बहनों के सामने पहुंचे। उन्होंने आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए बहनों से संकल्प भी करवाया।
योजनाओं का किया भूमिपूजन
शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर पहुंचने से पहले जल पूजन किया, इसके बाद विभिन्न विकास की योजनाओं का भूमिपूजन कर शिलालेख का अनावरण किया। इसके बाद मंच पर उन्होंने कन्याओं व लाड़ली बहनों के चरण वंदन कर दीप प्रज्ज्वलन किया।
स्वागत की लगी होड़, मची अफरा तफरी
सीएम के स्वागत में मंच पर नेताओं व कार्यकर्ताओं की होड़ लग गई। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। मंच संचालन कर रहे क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ने बार-बार कहा कि कतारबद्ध होकर आएं, लेकिन लोग नहीं माने।
जाम में फंसी जनता, पुलिस नदारद, डीएसपी ने संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री के जाते ही जनता बाहर निकल आई, लेकिन अफरा तफरी के चलते लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे। चैकिंग प्वाइंट पर लगे पुलिस कर्मी व अधिकारी नदारद हो गए, जिससे दो किमी लंबा जाम लग गया। हजारों लोग परेशान होते रहे, किंतु कोई उनकी सुनने वाला नहीं था। पुलिस अधिकारी भी गाडिय़ां लेकर बीच में फंसे थे, लेकिन कोई गाड़ी से उतरकर व्यवस्था नहीं बना रहा था। इसी बीच डीएसपी क्राइम ब्रांच सुशील चौहान अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने गाडिय़ों को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल लोग पैदल आगे बढऩा शुरू हुए। वे एक घंटे तक यातायात सुचारू कराने में अपने साथियों के साथ लगे रहे। कई बच्चे रोने लगे और कुछ सो भी गए। एक एम्बुलेंस बसों के बीच आधा घंटे से ज्यादा फंसी रही।
कटंगी को तहसील बनाने किया प्रदर्शन, पुलिस ने रोका
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कटंगी बस स्टैंड के पास क्षेत्रीय युवा बड़ी संख्या में काले झंडे व हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए सभा स्थल की ओर चल पड़े। वे कटंगी को तहसील बनाने की मांग कर रहे थे। सभा स्थल के पहले ही पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोक लिया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की झूमा-झटकी भी हुई। सभी प्रदर्शनकारियों को वहीं पर रोक लिया गया।
Published on:
26 Aug 2023 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
